35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच गयी पोलिंग पार्टी

फतुहा: त्रिस्तरीय सातवें चरण में बुधवार को फतुहा, खुसरूपुर व दनियावां में वोट डाले जायेंगे. मंगलवार को शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गयी. इधर, मंगलवार को सुबह से ही सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सह उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार, पर्यवेक्षक बिहार सरकार वित्त विभाग के संयुक्त सचिव शिवशंकर मिश्र, अनुमंडलाधिकारी पटना सिटी योगेंद्र सिंह […]

फतुहा: त्रिस्तरीय सातवें चरण में बुधवार को फतुहा, खुसरूपुर व दनियावां में वोट डाले जायेंगे. मंगलवार को शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गयी. इधर, मंगलवार को सुबह से ही सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सह उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार, पर्यवेक्षक बिहार सरकार वित्त विभाग के संयुक्त सचिव शिवशंकर मिश्र, अनुमंडलाधिकारी पटना सिटी योगेंद्र सिंह व पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनोज कुमार डटे रहे और चुनाव कार्यों की समीक्षा के साथ–साथ मध्य विद्यालय, डुमरी स्थित आदर्श मतदान केंद्र के अलावा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इस संबंध में उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. फतुहा में डुमरी मध्य विद्यालय स्थित केंद्र संख्या 34 व 35 को आदर्श बूथ बनाया गया है, जबकि खुसरूपुर में मध्य विद्यालय ,छोटी नवादा स्थित मतदान केंद्र संख्या 25 व 25–क और दनियावां में मध्य विद्यालय, पीरबढ़ौना स्थित बूथ संख्या 82 और 83 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

आदर्श मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट से लेकर पोलिंग पार्टी व मतदानकर्मी सभी महिलाएं होंगी. आंगनबाड़ी सेविका को भी लगाया गया है. सभी मतदानकर्मी पिंक कलर के ड्रेस में होंगे. प्राथमिक उपचार, पेयजल, शौचालय, झूले आदि की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें