बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला में आज करीब 11.30 बजे सुबह अज्ञात सशस्त्र अपराधियों ने एक एलआईसी एजेंट को गोली मारकर 16.87 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस अधीक्षक रंजित कुमार मिश्र ने वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि कुल राशि कितनी लूटी गयी इस बारे में जांच जारी है.
बैंक में जमा के लिये जा रही थी राशि
फुलवरिया थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि घायल एलआईसी एजेंट का नाम अरविंद कुमार मिश्र है और वे एलआईसी के दफ्तर से उक्त राशि लेकर आईसीआईसीआई बैंक की एक स्थानीय शाखा में जमा करने जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात सशस्त्र अपराधियों ने उन पर तीन बार गोलीबारी की और राशि भरा उनका बैग लेकर फरार हो गये.
पुलिस ने जांच शुरू की
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अरविंद को इलाज के लिए एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं एलआईसी के कर्मचारी भी प्रशासन की लापरवाही से आक्रोशित हैं. घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गयी है.