28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों व डॉक्टरों के बीच भिड़ंत, जम कर मारपीट

पटना : पीरबहोर थाने के काली घाट में स्नान करने के दौरान गंगा में डूबे इंजीनियर सुमन सौरभ (बेगूसराय) की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत होने के बाद इमरजेंसी में जबरदस्त बवाल हुआ. मौत की खबर मिलते ही काफी संख्या में छात्र वहां जुट गये और मौजूद पीएमसीएच के डॉक्टरों से भिड़ गये. इस […]

पटना : पीरबहोर थाने के काली घाट में स्नान करने के दौरान गंगा में डूबे इंजीनियर सुमन सौरभ (बेगूसराय) की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत होने के बाद इमरजेंसी में जबरदस्त बवाल हुआ. मौत की खबर मिलते ही काफी संख्या में छात्र वहां जुट गये और मौजूद पीएमसीएच के डॉक्टरों से भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. वहां मौजूद गार्ड भी मूकदर्शक बने रहे. स्थिति ऐसी हो गयी कुछ सीनियर डॉक्टरों को वहां से हटना पड़ा. करीब दो से ढाई घंटे तक पीएमसीएच इमरजेंसी रणक्षेत्र बनी रही.

घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों में हो रही मारपीट को रोकने का प्रयास किया.

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों को हिरासत में लिया है. पीएमसीएच में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है. पुलिस ने सुमन के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, पीएमसीएच के आलाधिकारी भी पीएमसीएच पहुंच गये थे. डॉक्टरों का कहना था कि आने के पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गयी थी. इधर इस घटना के बाद पीएमसीएच के डॉक्टरों ने काम करना बंद कर दिया था. पीएमसीएच प्रशासन के साथ ही पुलिस के आलाधिकारी उनको समझाने में लगे थे.
कोताही का आरोप
बताया जाता है कि सुमन सौरभ की गंगा नदी में डूबने से शाम साढ़े छह बजे के लगभग मौत हो गयी थी. इसके बाद उसे वहां मौजूद कुछ छात्र इलाज के लिए पीएमसीएच लाये गये थे. लेकिन कुछ देर बाद ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. यह बात आग की तरह फैल गयी और फिर काफी संख्या में छात्र इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए पीएमसीएच में जुट गये और डॉक्टरों से भिड़ गये. इसके बाद दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. बेल्ट व लाठी-डंडे का भी प्रयोग हुआ.
मरीजों में भगदड़
अचानक हुए इस घटना के बाद पहले से इलाज करा रहे मरीजों व परिजनों के बीच भी दहशत का माहौल था और भगदड़ की स्थिति हो गयी. कई लोग तो अपने मरीज को वहां से लेकर जाने तक लगे. पीएमसीएच में ड्यूटी पर जो नर्स थी वह तुरंत वहां से निकल गयी और कुछ जो ड्यूटी पर आ रही थी, बाहर ही रूक गयी. हालांकि सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा दल-बल के साथ पहुंच गये और दस मिनट के अंदर ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें