17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल स्क्रूटनी का आवेदन नहीं ले, तो करें शिकायत

पटना: इंटर साइंस की स्क्रूटनी का अावेदन अपने स्कूल या कॉलेज में ही जमा करना है. इसके बावजूद इंटर काउंसिल में हर दिन सैकड़ों की संख्या में छात्र आवेदन जमा करने आ रहे है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश दिये गये हैं कि स्क्रूटनी के अावेदन स्कूल या कॉलेज में ही छात्र […]

पटना: इंटर साइंस की स्क्रूटनी का अावेदन अपने स्कूल या कॉलेज में ही जमा करना है. इसके बावजूद इंटर काउंसिल में हर दिन सैकड़ों की संख्या में छात्र आवेदन जमा करने आ रहे है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश दिये गये हैं कि स्क्रूटनी के अावेदन स्कूल या कॉलेज में ही छात्र जमा करेंगे.

अगर स्कूल या कॉलेज प्रशासन आवेदन नहीं ले रहा है, तो छात्र संबंधित जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत कर सकते है. आवेदन 18 मई तक ही जमा लिये जायेंगे. आवेदन तिथि को किसी भी सूरत में आगे नहीं बढ़ाया जायेगा.
– स्कूल वाले नहीं ले रहे आवेदन
छात्रों की शिकायत है कि स्कूल और काॅलेज में आवेदन नहीं लिये जा रहे हैं. इस तरह की शिकायत लेकर शनिवार को भी सैकड़ों छात्र समिति कार्यालय पहुंचे थे. समिति के अध्यक्ष के पास भी कई छात्रों ने लिखित शिकायत की है. गोपालगंज से आये छात्र रोहित ने बताया कि तीन दिन स्कूल गया, लेकिन स्कूल वाले आवेदन नहीं ले रहे हैं. वहीं अररिया से आये कुणाल कुमार ने बताया कि स्कूलवाले कह रहे हैं कि समिति से स्क्रूटनी का आवेदन जमा लेने का कोई निर्देश नहीं आया है.
तीन बार निकाली गयी है विज्ञप्ति : समिति के सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि आवेदन स्कूल और कॉलेज में ही जमा होंगे, इसके लिए समिति की ओर से तीन बार विज्ञप्ति निकाली गयी है. विज्ञप्ति के माध्यम से स्कूल और कॉलेज प्रशासन को आवेदन लेने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें