दानापुर: राज्य सरकार की नयी उत्पाद नीति के तहत छावनी क्षेत्र के बाहर शराब ले जाने पर और उसके उपयोग पर लगे प्रतिबंध से आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने दूसरे दिन रविवार को सगुना मोड़ पर टायर जला कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया़ जाम के कारण करीब सवा दस बजे से सवा ग्यारह बजे तक आवागमन बाधित रहा़ जाम के कारण आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह पहुंचे़ जाम कर रहे लोगों को हटाने गये , तो पूर्व सैनिकों के साथ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की नोक-झोंक हो गयी़ बाद में जाम हटाया गया़ जाम कर रहे पूर्व सैनिकों विश्राम सिंह , रमेश सिंह, आरडी सिंह, अशोक सिंह, एसएन सिंह, आरएन सिंह व लक्ष्मण सिंह ने बताया कि राज्य सरकार उत्पाद अधिनियम के तहत पूर्व सैनिकों के अधिकारों का हनन कर रही है़ उन्होंने बताया कि शराब की आपूर्ति सैनिकों की सेवाशर्तों में शामिल है़ इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा सकता है़ उन्होंने बताया कि देश के गुजरात व मिरोजम में शराबबंदी है, परंतु वहां की कैंटीन में पूर्व सैनिकों को शराब घर ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है़ .
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जाम कर रहे पूर्व सैनिकों को समझा-बुझा कर हटा दिया गया़ उन्होंने बताया कि सब एरिया के सैन्य अधिकारी ने बताया कि बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत छावनी क्षेत्र छोड़ कर पूरे राज्य में शराबबंदी लागू की गयी है़ उन्होंने छावनी क्षेत्र से बाहर शराब ले जाने और उपयोग नहीं करने पर रोक लगाने की बात बतायी .
100 पूर्व सैनिकों पर मामला दर्ज
दानापुर . सगुना मोड़ पर रविवार को सुबह सड़क जाम करने के मामले में एक सौ अज्ञात पूर्व सैनिकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर पूर्व सैनिकों की पहचान की जायेगी़.