Advertisement
ऑल इंडिया रैंकिंग के लिए 25 मई तक भेजना होगा इंटर रिजल्ट
पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर ही जेइइ मेंस का ऑल इंडिया रैंक तैयार होगा. ऑल इंडिया रैंक के आधार पर ही छात्र आइआइटी, एनआइटी और दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन ले पायेंगे. सीबीएसइ ने तमाम स्टेट बोर्ड को 25 मई तक का समय दिया है. 25 मई तक इंटरमीडिएट के रिजल्ट की सीडी सीबीएसइ […]
पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर ही जेइइ मेंस का ऑल इंडिया रैंक तैयार होगा. ऑल इंडिया रैंक के आधार पर ही छात्र आइआइटी, एनआइटी और दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन ले पायेंगे. सीबीएसइ ने तमाम स्टेट बोर्ड को 25 मई तक का समय दिया है.
25 मई तक इंटरमीडिएट के रिजल्ट की सीडी सीबीएसइ के पास पहुंच जानी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें तो यहां पर इंटर साइंस का रिजल्ट को घोषित हो गया है, लेकिन कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट 20 मई तक घाेषित हो पायेंगे. ज्ञात हो कि इस बार आर्ट्स और काॅमर्स का रिजल्ट भी मांगा गया है. क्योंकि जेइइ के माध्यम से एग्रीकल्चर के लिए भी नामांकन लिया जाता है.
तो छात्र हो जायेंगे बाहर : जो स्टेट बोर्ड समय से रिजल्ट नहीं भेजेगा, वहां के छात्र बाहर हो जायेंगे. ऐसे में अगर छात्र जेइइ मेंस में सफल भी हुए होंगे तो उनका नाम ऑल इंडिया रैंक में नहीं आ पायेगा.
ऑल इंडिया रैंक के लिए जेइइ मेंस और 12वीं का मार्क्स जरूरी होता है. जेइइ मेंस के 60 फीसदी और 12वीं के 40 फीसदी मार्क्स को लेकर ऑल इंडिया रैंक निकाला जाता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जेइइ मेंस में सफल छात्रों की सूची सीबीएसइ से मांंगी गयी है. इस सूची के अाधार पर बिहार बोर्ड सफल छात्रों के बारे में जानकारी ले पायेगा.
जो छात्र जेइइ मेंस में सफल हुए हैं, अगर उनका रिजल्ट खराब हुआ है तो, उसे जल्द से जल्द ठीक किया जायेगा. समिति की मानें तो सीबीएसइ एक से दो दिनों में सूची उपलब्ध करवा देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement