Advertisement
वरीय अधिकारियों की कनीय पद पर पोस्टिंग, बासा नाराज
पटना : अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर तैनात बिहार प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारी सरकार से नाराज हैं. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि उनकी पोस्टिंग उनसे कनीय अधिकारी के अंदर कर दी गयी है. इसको लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) ने भी सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव […]
पटना : अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर तैनात बिहार प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारी सरकार से नाराज हैं. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि उनकी पोस्टिंग उनसे कनीय अधिकारी के अंदर कर दी गयी है. इसको लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) ने भी सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर अपना विरोध दर्ज कराया है.
दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के सफल क्रियान्वयन को लेकर अनुमंडल व जिला स्तर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की तैनाती की है.
इनमें 9300 से 34800 ग्रेड पे वाले बासा अधिकारी को अनुमंडल, जबकि 15600 से 39100 पे बैंड वाले बासा अधिकारी की जिले में लोक शिकायत निवारण अधिकारी के पद पर तैनाती किये जाने का प्रावधान रखा गया है. लेकिन विभाग ने 03 मई को किये तबादले में 15600 से 39100 पे बैंड वाले बासा अधिकारियों को भी अनुमंडल में तैनात कर दिया है.
इससे इन अधिकारियों में गुस्सा है. उनका कहना है कि वे अपने से कनीय अधिकारी (संबंधित एसडीओ) को कैसे रिपोर्ट करेंगे. उदाहरण के तौर पर बिहार लोक सेवा आयोग में तैनात बिप्रसे अधिकारी व ओएसडी राजेश झा राजा, देवेंद्र प्रसाद तिवारी व राजेश कुमार सिंह वरीय कोटि में होने के बावजूद अनुमंडल में उनकी तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement