35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष ने यूपी में नीतीश कुमार के सम्मेलन पर उठाये सवाल

बिहार पर ध्यान दें मुख्यमंत्री : मोदी पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश घूमना बंद कर बिहार पर ध्यान दें. जंगल राज की टिप्पणी पर भले ही उन्हें खराब लगे, पर बिहार की हालत क्या बदतर नहीं होती जा रही है? जदयू एमएलसी मनोरमा देवी को […]

बिहार पर ध्यान दें मुख्यमंत्री : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश घूमना बंद कर बिहार पर ध्यान दें. जंगल राज की टिप्पणी पर भले ही उन्हें खराब लगे, पर बिहार की हालत क्या बदतर नहीं होती जा रही है? जदयू एमएलसी मनोरमा देवी को क्या जानबूझ कर फरार होने का मौका नहीं दिया गया है? दो दिन बाद भी आखिर उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी है? नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की चाह में जनादेश की अवहेलना कर रहे हैं.
जनता ने बिहार संभालने के लिए सत्ता सौंपी है, लेकिन वे देश भ्रमण का अभियान चला रहे हैं. भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम के सपने में इनके सहयोगी ही पलीता लगायेंगे. अब जब गैर संघवाद का नेतृत्व कर पीएम बनने के दिवास्वप्न पर कांग्रेस ने ही नीतीश कुमार के नाम पर सहमति नहीं जतायी, तब नया नारा गढ़ा जाने लगा है.
पटना : बनारस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जदयू के नेता उपस्थित भीड़ देख कर काफी उत्साहित रहे. पिंडरा इंटर कालेज मैदान में बने मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूर्व अध्यक्ष शरद यादव, सांसद केसी त्यागी,सांसद आरसीपी सिंह और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, सरकार में मंत्री जयकुमार सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी आदि नेता बैठे.
सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह,प्रवक्ता नीरज कुमार, विधान पार्षद डा रणवीर नंदन, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पार्टी प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्या, रवींद्र सिंह, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, राज्य नागरिक पर्षद के महासचिव छोटू सिंह, छात्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रत्युष नंदन , युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा, सदस्या रीना कुमारी, जदयू नेता चंद्रभूषण राय, विद्यानंद विकल आदि नेता भी मौजूद थे.
हाल ही में जदयू में शामिल हुए पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, जदयू नेता राणा रंधीर सिंह चौहान व पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सम्मेलन स्थल पिंडरा इंटर काॅलेज परिसर में जमे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें