Advertisement
ट्रिपिंग व फ्यूज से उड़ी लोगों की नींद
आंधी के बाद बेपटरी बिजली व्यवस्था पटना : राजधानीवासी भीषण गरमी में रात हो या दिन बिजली की कटौती से परेशानी झेलने को विवश हैं. देर रात से लेकर अहले सुबह और फिर दिन भर बिजली काटी जा रही है. पेसू की व्यवस्था आंधी के बाद और बुरी तरह से बेपटरी हो गयी है. लोड […]
आंधी के बाद बेपटरी बिजली व्यवस्था
पटना : राजधानीवासी भीषण गरमी में रात हो या दिन बिजली की कटौती से परेशानी झेलने को विवश हैं. देर रात से लेकर अहले सुबह और फिर दिन भर बिजली काटी जा रही है. पेसू की व्यवस्था आंधी के बाद और बुरी तरह से बेपटरी हो गयी है. लोड बढ़ने से ट्रिपिंग और फ्यूज उड़ने से सुबह से देर रात तक बिजली का अाना-जाना लगा रह रहा है. इससे आमलोग परेशान हैं. गुरुवार को अहले सुबह आठ से दस बजे तक लगभग 20 मुहल्लों में बिजली की कटौती की गयी. जक्कनपुर फीडर, गर्दनीबाग फीडर और पेसू थ्री फीडर इलाके में कटौती की गयी.
आज यहां बिजली गुल
9 से 10 बजे तक: अनीसाबाद, गर्दनीबाग, साधनापुरी, यारपुर, अलकापुरी, मित्रमंडल कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, फुलवारी और हारुन नगर.
बिजली आपूर्ति में सुधार
पटना. दो दिन पहले आयी आंधी-बारिश के बाद ध्वस्त बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हुआ है. गुरुवार को पूरे राज्य भर में 3343 मेगावाट बिजली आपूर्ति हुई. केंद्रीय सेक्टर से भी राज्य को 2258 मेगावाट बिजली मिली. कांटी थर्मल पावर की यूनिट एक का ब्यॉलर ट्यूब लिकेज के कारण शाम तक बिजली उत्पादन नहीं हुआ.
इससे कांटी थर्मल पावर से मात्र 90 मेगावाट बिजली मिली. बिजली कंपनी ने ओपेन मार्केट से 995 मेगावाट बिजली खरीद कर आपूर्ति की है. बिजली तार को ठीक कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement