17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि की सभी योजनाओं का लाभ अब बैंक खाते से

किसान हमेशा इमरजेंसी में होते हैं, इनका काम 24 घंटे में पूरा हो, उन्हें डीलर के माध्यम से कोई लाभ नहीं िदया जायेगा: विजय प्रकाश पटना : षि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा है कि अब कृषि की सभी योजनाओं का लाभ किसानों को बैंक खाता के माध्यम से होगा. चाहे वह छोटी योजना […]

किसान हमेशा इमरजेंसी में होते हैं, इनका काम 24 घंटे में पूरा हो, उन्हें डीलर के माध्यम से कोई लाभ नहीं िदया जायेगा: विजय प्रकाश
पटना : षि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा है कि अब कृषि की सभी योजनाओं का लाभ किसानों को बैंक खाता के माध्यम से होगा. चाहे वह छोटी योजना में मिलने वाला अनुदान हाे या कृषि यंत्रों की खरीद में मिलने वाला अनुदान. अब किसानों को डीलर के माध्यम से कोई लाभ नहीं दिया जायेगा.
वे बामेती में राज्य स्तरीय खरीफ महाअभियान के तहत आयोजित कर्मशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसान हमेशा इमरजेंसी में होता है. चाहे उन्हें कृषि यंत्रों की रिपेयरिंग की समस्या हो या पटवन की. इसके लिए उनके पास कम समय होता है. किसानों को पेट भरने के साथ ही उनके पॉकेट को भी भरना होगा. किसानों को कम यूरिया के उपयोग की सलाह देने का सुझाव देते हुए कहा कि यूरिया के उपयोग से जमीन बंजर हो जाता है. ऑर्गेनिक खेती की प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है.
क्लाइमेट चेंज को फसल चक्र अपना कर क्षति कम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कृषि में यांत्रीकरण बहुत जरूरी है, लेकिन ट्रैक्टर की संख्या काफी अधिक हो गयी है. इसका उपयोग भी अब गैर कृषि कार्य में अधिक होने लगा है. ऐसे यंत्रों को प्रोमोट नहीं करने की आवश्यकता है. किसानों को बिजली पंप सेट के उपयोग की सलाह देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि फसल कटनी के बाद 35 प्रतिशत की क्षति होती है. इसे रोकने लिए कटनी के बाद के प्रबंधन पर ध्यान देने की आवश्यकता है. कृषि निदेशक बी कार्तिकेय ने कहा कि इस साल सामान्य से अधिक बारिश होगी. इसके अनुसार ही योजना बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अब डीजल सब्सिडी रबी और खरीफ के लिए एक साथ स्वीकृत कर लिया गया है.
सिर्फ रबी और खरीफ के लिए अलग-अलग तिथि तय कर इसका वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी कृषि फार्मों की घेराबंदी और आवश्यक सभी आधारभूत संरचना उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस साल मिट्टी जांच के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना है.
इसलिए खरीफ फसल के दौरान ही मिट्टी के नमूने काे जमा कर लें. कार्यक्रम को बागवानी निदेशक अरविंदर सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सनत कुमार जयपुरियार ने किया, वहीं स्वागत बामेती के निदेशक गणेश राम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें