Advertisement
प्रदेश के कई होनहारों ने दिखायीं अपनी प्रतिभा
पटना. आद्री के कंट्री इकोनॉमिस्ट अभिमन्यु गहलौत को संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में 38वां रैंक मिला है. श्री गहलौत पिछले तीन साल से राष्ट्रीय स्तर के अर्थशास्त्रीके रूप में काम कर रहे हैं. वे आद्री स्थित इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर (लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स) में पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं. इसके पूर्व […]
पटना. आद्री के कंट्री इकोनॉमिस्ट अभिमन्यु गहलौत को संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में 38वां रैंक मिला है. श्री गहलौत पिछले तीन साल से राष्ट्रीय स्तर के अर्थशास्त्रीके रूप में काम कर रहे हैं. वे आद्री स्थित इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर (लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स) में पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं.
इसके पूर्व अभिमन्यु रवांडा में अर्थशास्त्री के रूप में दो साल तक काम कर चुके हैं. प्रशासनिक सेवा में अभिमन्यु आइएएस के बजाय पहली प्राथमिकता आइएफएस को चुना है.
केसरिया (मोतिहारी). यूपीएससी 2015 की परीक्षा में 161वां रैंक प्राप्त कर अनुभव कुमार भारद्वाज ने प्रखंड समेत पूरे जिले का नाम रौशन किया है. भारद्वाज प्रखंड के बथना पंचायत अंतर्गत प्रद्युम्न छपरा निवासी सुधांशु शेखर भारद्वाज के इकलौते पुत्र हैं. वे सिविल सर्विस में ग्रुप बी द्वारा सेना मुख्यालय दिल्ली में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि हमने कोई कोंिचग नहीं की थी.
सहरसा. सिविल सेवा परीक्षा में जिले के ऋषभ कुमार झा 162वें स्थान पर रहे. स्थानीय कायस्थ टोला वार्ड 29 निवासी राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के प्रो डॉ किशोर नाथ झा व माता किरण झा के छोटे पुत्र ऋषभ ने सिविल सेवा परीक्षा के प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की. मैथिली विषय से उत्तीर्ण होने वाले ऋषभ ने दूरभाष पर बताया कि कॉलेज के समय से ही इसकी तैयारी करने लगा था.
सहरसा सिटी. शहर के नगरपालिका चौक पर किराये के मकान में रहकर अपनी प्राइमरी शिक्षा प्राप्त करने वाले शिक्षक महेश झा के पुत्र गोविंद झा ने सिविल सेवा परीक्षा में 236वां रैंक प्राप्त कर कोसी का नाम रोशन किया है. 12वीं में अच्छे अंक से पास होने के बाद मेडिकल की परीक्षा में सफल होकर डीएससीएच दरभंगा से एमबीबीएस किया.
उन्होंने कहा कि यदि छात्र कड़ी मेहनत व लगन से किसी भी परीक्षा की तैयारी करे तो वह व्यर्थ नहीं जाता है.
गया : गया के रामसागर तालाब के पास मौलागंज नेपाली धर्मशाला के रहनेवाले राधेकृष्णा को यूपीएससी परीक्षा में 411 वां रैंक मिला है. जानकारी के अनुसार, 2003 में एयर फोर्स में सिपाही पद पर राधेकृष्णा की बहाली हुई. एयरफोर्स में नौकरी करते हुए इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. 2010 में बैंक पीओ की परीक्षा में सफलता हासिल की. सिंडिकेट बैंक में सहायक प्रबंधक के तौर पर काम किया.
मझियावां. पिता गुरारू रेलवे स्टेशन पर स्टेशन उपाधीक्षक के पद पर हैं कार्यरत गुरारू. सिविल सेवा की परीक्षा में 534 वां रैंक हासिल कर मधुकांत कुमार ने जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया है. मधुकांत गुरारू प्रखंड के मझियावां गांव के सत्येंद्र प्रसाद सिंह व रेणु देवी के छोटे बेटे हैं. मधुकांत के पिता गुरारू स्टेशन पर स्टेशन उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.
बेगूसराय : बेगूसराय के रतनपुर के लाल योगेश गौतम को यूपीएससी की परीक्षा में 544वां रैंक मिला है. कठिन परिश्रम व पढ़ाई के प्रति लगन से यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर योगेश गौतम ने जिले का मान बढ़ाया है. उसकी सफलता पर जिले के लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में बेगूसराय की धरती हमेशा ही उर्वरा साबित हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement