35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल सिंह पर धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज

बिल्डर ने फर्जी बेल बांड पर ली थी जमानत पटना : बिल्डर अनिल कुमार उर्फ अनिल सिंह की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. उनके ऊपर एक और फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया गया है. इस बार फर्जी बेल बांड पर जमानत लिये जाने का आरोप है. जिसके मकान के पेपर और फर्जी हस्ताक्षर पर जमानत […]

बिल्डर ने फर्जी बेल बांड पर ली थी जमानत
पटना : बिल्डर अनिल कुमार उर्फ अनिल सिंह की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. उनके ऊपर एक और फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया गया है. इस बार फर्जी बेल बांड पर जमानत लिये जाने का आरोप है. जिसके मकान के पेपर और फर्जी हस्ताक्षर पर जमानत ली गयी है, उसने आलमगंज थाने में शपथ पत्र देकर घोषणा किया हैं कि उसने अनिल की जमानत नहीं ली थी.
वह न तो उन्हें जानता है और न ही कभी मिला है. उसके पेपर का अनिल सिंह की ओर से गलत इस्तेमाल किया गया है. दरअसल एक्जिबिशन रोड में मंदिर की जमीन के कब्जे को लेकर पुलिस की जांच में घिरे बिल्डर अनिल सिंह का मामला और उलझता जा रहा है. अब तक कोतवाली थाने के तीन केस में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद जहां अनिल अंडर ग्राउंड हो गये हैं. वहीं, एक और फर्जीवाड़ा ने उनकी हरकतों पर सवालिया निशान लगा दिया है. इस पर आलमगंज में 10 मई को एक और केस दर्ज किया गया है.
इस केस में लिया फर्जी बेल बांड पर जमानत : अनिल सिंह पर 22 जून, 2013 को आलमगंज थाने में कांड संख्या 211/13 पर केस दर्ज किया गया था. इसमें उन पर 147, 148, 149, 341, 323, 386, 307, 427, 379 व 27 आर्म्स एक्ट के आरोप में केस दर्ज हैं. इस केस में 12 जून, 2015 को अनिल सिंह ने कोर्ट से जमानत लिया था.
इस तरह से हुआ फर्जीवाड़ा : दक्षिणी मंदिरी के रहनेवाले गोर्वधन प्रसाद के मकान नंबर 166/140/127 ए के पेपर का इस्तेमाल कर अनिल ने जमानत ली है. गोर्वधन प्रसाद की जगह पर दूसरे को खड़ा किया गया है. उनका फर्जी हस्ताक्षर बनवाया गया है. 9 मई, 2016 को गोर्वधन प्रसाद को कहीं से इसकी जानकारी हुई. इस पर वह आलमगंज थाने गये. वहां उन्हें इस फर्जीवाड़ा की जानकारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें