Advertisement
छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
आरोप. स्कूल कर रहा नामांकन को लेकर मनमानी भाजपा नेताओं ने भी जताया विरोध पटना सिटी : राजकीय कृत मारवाड़ी उच्च विद्यालय में नामांकन मनमानी ढंग से करने व मैट्रिक परीक्षार्थियों से पंजीयन के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने के खिलाफ बुधवार को छात्रों व अभिभावकों के साथ भाजपा नेताओं ने विद्यालय के […]
आरोप. स्कूल कर रहा नामांकन को लेकर मनमानी
भाजपा नेताओं ने भी जताया विरोध
पटना सिटी : राजकीय कृत मारवाड़ी उच्च विद्यालय में नामांकन मनमानी ढंग से करने व मैट्रिक परीक्षार्थियों से पंजीयन के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने के खिलाफ बुधवार को छात्रों व अभिभावकों के साथ भाजपा नेताओं ने विद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
प्राचार्य पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा नेता किरण शंकर, महानगर प्रवक्ता राजेश साह व संतोष चौरसिया ने किया. प्रदर्शन में शामिल अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में पंजीयन के लिए निर्धारित 200 रुपये शुल्क के बदले 250 रुपये वसूले जा रहे हैं. इसी प्रकार वर्ग नौ में नामांकन के लिए मनमाने तरीके से राशि की वसूली हो रही है. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने वसूली गयी राशि को वापस करने व वर्ग नौ में सभी छात्रों का नामांकन कराने की मांग की.
नामांकन का बना रहे दबाव : प्राचार्य
विद्यालय के प्राचार्य पुनीत किशोर रजक का कहना है कि नामांकन के लिए वर्ग नौ में निर्धारित शुल्क सामान्य के लिए 170 रुपये व एससी के लिए 130 रुपये लिये जा रहे हैं. कुछ लोग गलत तरीके से नामांकन का दबाव बना रहे हैं. इनकार करने पर इस तरह का हंगामा कर रहे हैं. पंजीयन मामले में निर्धारित 200 रुपये शुल्क लिया जा रहा है, जबकि 50 रुपये सेवानिवृत्त हो रहे दो शिक्षकों की विदाई समारोह व दस्तावेज के फोटो स्टेट कराने के लिए लिया जा रहा है. वर्ग नौ में ऑन लाइन फाॅर्म भरने के लिए विद्यार्थियों से 25 रुपये लिये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement