दानापुर : दानापुर के चार युवक बोलेरो से काठमांडू जाने के क्रम में मंगलवार की दोपहर में सुपौल के पिपरा थाने के बिशुपुर के एनएच 106 पर हादसे में जख्मी हो गये. इनमें एक की मौत इलाज के लिए पटना लाने के क्रम में हो गयी.
हादसा उस वक्त हुआ जब इनकी बोलेरो में तेज गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी काशीनाथ गुप्ता का 30 वर्षीय पुत्र राहुल अपने दोस्तों मोनू कुमार, कल्लू कुमार व गोविंदा के साथ भाड़े पर बोलेरो बुक कर काठमांडू घूमने के लिए सोमवार की देर रात दानापुर से रवाना हुआ था.
घटना के बारे में मृतक के भाई पप्पू ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में फोन पर सूचना मिली कि राहुल की बोलेरो में सुपौल के पिपरा थाने के बिशुपुर के पास एनएच 106 पर ट्रक ने धक्का मार दिया. हादसे में राहुल व उसके मित्र जख्मी हो गये हैं. इसके बाद दूसरी गाड़ी से सुपौल गये़
जहां डॉक्टरों ने राहुल व उसके दोस्त मोनू, कल्लू व गोविंदा की हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना लाने के क्रम में मंगलवार की देर रात बाइपास में राहुल की मौत हो गयी़ राहुल की मौत की सूचना मिलने पर सदर बाजार में मातम पसर गया .
मां निर्मला देवी व पत्नी ज्योति गुप्ता चीत्कार कर उठी़ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई पप्पू के बयान पर ट्रकचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ उन्होंने बताया कि पिपरा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है , पर चालक फरार हो गया था. वहीं, घायल युवकों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.