Advertisement
बाढ़ में मिट्टी भराई को लेकर दो गुटों में झड़प
बाढ़ : सोमवार को आम रास्ते में मिट्टी भराई का काम शुरू होने के बाद बाढ़ थाने के अकबरपुर गांव में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों को थाने बुला कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मुर्तजा तथा तौकिर आलम के […]
बाढ़ : सोमवार को आम रास्ते में मिट्टी भराई का काम शुरू होने के बाद बाढ़ थाने के अकबरपुर गांव में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों को थाने बुला कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मुर्तजा तथा तौकिर आलम के बीच रास्ता निर्माण को लेकर नोक-झोंक होने के बाद काम बंद हो गया.
इस मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गये, जिससे तनाव और बढ़ गया. इधर नगर के वार्ड नंबर 23 में स्थित कलाली रोड में रामबाबू प्रसाद तथा शशि पासवान के बीच रास्ते को बंद करने को लेकर झड़प हो गयी. इस संबंध में रामबाबू ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
चेक वापस लेने पर पीड़ितों में रोष : बाढ़. 30 अप्रैल को बेलछी प्रखंड के अहरावां गांव के दलित टोले में अगलगी की घटना के पीड़ितों को दिये गये मुआवजे का चेक वापस लेने के बाद माले कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए अनुमंडल पदाधिकरी को जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है. सीओ ने बताया कि चेेक में गलती होने के कारण सुधार के लिये उसे वापस जमा कराया गया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement