Advertisement
खाद्य प्रसंस्करण में बिहार बनेगा ब्रांड
आद्री में बिहार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर चर्चा पटना : बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर काम कर रही आइजीसी की परियोजना की टीम ने सोमवार को आद्री में राज्य सरकार के अधिकारियों, उद्योग संघ, बैंकर्स व इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के समक्ष प्रतिवेदन रखा. इसमें बिहार को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र […]
आद्री में बिहार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर चर्चा
पटना : बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर काम कर रही आइजीसी की परियोजना की टीम ने सोमवार को आद्री में राज्य सरकार के अधिकारियों, उद्योग संघ, बैंकर्स व इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के समक्ष प्रतिवेदन रखा. इसमें बिहार को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में ब्रांड बनाने पर भी चर्चा हुई.
टीम ने बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों, सरकारी अधिकारियों और वित्तीय व गैर वित्तीय संस्थानों के साथ चर्चा करना और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र की पहचान करना है. टीम की शोध से जो बातें सामने आयी हैं उसके अनुसार राज्य में कृषि आधारित उद्योग की संभावना है. खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास के लिए औद्योगिक उत्प्रेरक के उद्देश्यों को पूरा करना अपने आप में महत्वपूर्ण है.
टीन ने जो प्रस्तुति दी वह इंडस्ट्रियल इंसेन्टिव पॉलिसी 2016 के आलोक में तैयार की गयी थी. जो 2011 से चल रही मौजूदा पॉलिसी की जगह लेगी. टीम ने नीति निर्मताओं को ध्यान दिलाया कि वर्तमान सुदृढ़ीकरण पूर्व की पॉलिसी के साथ मिलकर बिहार को 2021 में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में ब्रांड बिहार बनाने में सहायता करेगा. परियोजना के प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर डाॅ देबदत्ता शाहा ने प्रस्तुति दी. परियोजना में आद्री की डाॅ बर्णा गांगुली इंवेस्टीगेटर और अमरेश, प्रभात व आकांक्षा बत्रा शोध सहायक के रूप में काम कर रही हैं.
इस मौके पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ, राज्य प्लानिंग बोर्ड के सदस्य गुलरेज होदा, आद्री के सदस्य सचिव शैबाल गुप्ता, निदेशक डाॅ पीपी घोष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गोयनका, डां नंदनी मेहता, डाॅ अमिता मिश्रा व आइजीसी के कंट्री डायरेक्टर प्रो अंजन मुखर्जी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement