Advertisement
नीतीश बोले, कानून के हाथ लंबे, नहीं बख्शे जायेंगे आरोपित
नीतीश बोले : गया की घटना दुखद पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार गया की घटना पर नजर रखे हुई है. कोई कितना भी रसूखवाला आदमी क्यों न हो, कानून के हाथ लंबे हैं, सख्त कार्रवाई होगी. सोमवार को जनता के दरबार के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि गया […]
नीतीश बोले : गया की घटना दुखद
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार गया की घटना पर नजर रखे हुई है. कोई कितना भी रसूखवाला आदमी क्यों न हो, कानून के हाथ लंबे हैं, सख्त कार्रवाई होगी. सोमवार को जनता के दरबार के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि गया की घटना को लेकर कानून अपना काम कर रहा है.
किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिससे चूक हुई है, उस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. सरकारी बाॅडीगार्ड को निंलबित और गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ आपराधिक और विभागीय कार्रवाई भी चलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि कोई आरोपित कितना दिन भागेगा और कहां जायेगा? यह पूछे जाने पर कि विधान पार्षद मनोरमा देवी से भी पूछताछ होगी, उन्होंने कहा कि पहली नजर में बाॅडीगार्ड की गिरफ्तारी हुई है.
अनुसंधान के क्रम में जिस किसी की भी संलिप्तता सामने आयेगी, उसे बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने विपक्ष के जंगलराज के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं पूरी तरह आपराधिक वारदात नहीं होने की गारंटी नहीं ले सकता. ऐसा दावा वही कर सकता है, जो हर तरह का दावा करने में माहिर हो. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और कानून का राज मतलब होता है कि कोई घटना हुई, तो शीघ्र कार्रवाई. इस मामले में भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा और विपक्ष यह देख रहा कि घटना किसने किया. मैं यह देखता हूं कि घटना क्या है, किस तरह की घटना हुई. मेरे लिए यह जरूरी नहीं कि घटना को किसने अंजाम दिया, घटना क्या है और उस पर क्या कार्रवाई हुई, यह देखना मेरा काम है. उन्होंने कहा कि पुलिस को पूरी आजादी दी गयी है.
आइजी कैंप कर रहे हैं और एसएसपी सुपरवाइजरी कर रही हैं. सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अपराध की बड़ी घटनाएं होती हैं. दिल्ली का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां के पुलिस केंद्र के मातहत काम करती है. बड़ी घटनाएं होती हैं. केंद्र सरकार का गृह मंत्रालय अपराध के आंकड़े जारी करता है. उसमें देखिए, बिहार का नंबर कहां है.
अभी देश की राजनीति में चल रहा व्यक्तिगत आक्षेप का दौर
मुख्यमंत्री ने बिना किसी दल व नेता का नाम लिये कहा कि वर्तमान में देश की राजनीति में व्यक्तिगत आक्षेप का दौर चल रहा है. नीतियों पर चर्चा नहीं हो रही है. मैं खुद रोज व्यक्तिगत हमला झेल रहा हूं.
उन्होंने कहा, भाजपा जब हमारे साथ थी, तो कामकाज से मतलब नहीं था, सिर्फ संगठन से नाता था. उनलोगों को रोज बयान देने की आदत है. हर घटना को ऐसा मोड़ देना चाहते, जिसमें िदन भर बोलने का मौका मिल जाये. इसी गैरजिम्मेदाराना के कारण विधानसभा चुनाव में उसे हार िमली. आगे भी वह लूज करती जायेगी.
पीएम की डिग्री निहायत व्यक्तिगत चीज, यह कोई मुद्दा नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय िवत्त मंत्री अरुण जेटली की संयुक्त प्रेस वार्ता और उसमें जदयू समेत अन्य दलों से माफी मांगने की मांग को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे हिसाब से यह निहायत ही व्यक्तिगत मामला है. इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है और मैं इसे मुद्दा नहीं मानता हूं. उन्होंने कहा कि मैं हर किसी बात पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. इस मामले में जो कोई बोले होंगे, उन्हें ही प्रतिक्रिया देनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement