22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में गया बंद, जगह-जगह आगजनी और सड़क जाम

गया / पटना : गया में व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा की हत्या के विरोध में एनडीए समर्थित दलों और आम लोगों ने गया बंद किया है. बंद समर्थक एमएलसी के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हत्या के विरोध में गया पूरी तरह बंद है. शहर […]

गया / पटना : गया में व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा की हत्या के विरोध में एनडीए समर्थित दलों और आम लोगों ने गया बंद किया है. बंद समर्थक एमएलसी के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हत्या के विरोध में गया पूरी तरह बंद है. शहर की छोटी-बड़ी दुकानों के अलावा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं. आम लोगों ने भी इस बंद का समर्थन किया है. बंद को बिहार चैंबर ऑफ कामर्स का भी समर्थन प्राप्त है. शहर के राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में आम लोग भी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने जगह-जगह पर टायर जलाकर सड़क मार्ग को प्रभावित किया है वहीं कई जगहों पर रोड जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

एनडीए नेताओं का सरकार पर हमला

सूबे में हो रही क्राइम की घटनाओं को लेकर एनडीए ने सरकार पर निशाना साधा है. गया में विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतर गये हैं. उधर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश सरकार जनता को धोखा दे रही है और उसे जनता के हित से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध की घटनायें लगातार हो रही हैं. दूसरी ओर नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. बंद के समर्थन में छात्र संगठन भी सड़क पर उतर आये हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. छात्र संगठन आदित्य सचदेवा के हत्यारे कि अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

बिहार में जंगलराज कायम है-प्रेम कुमार

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार भी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से महागंठबंधन के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने सरकार बनायी है, तब से बिहार में जंगलराज लौट आया है. प्रेम कुमार ने आरोपी के पिता के बारे में कहा कि सत्तारूढ़ दल की एक एमएलसी के पति बिंदी यादव का आपराधिक रिकार्ड रहा है. उसी के पुत्र रॉकी यादव ने आदित्य की हत्या की है. उन्होंने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने और उसके घर कुर्की जब्ती करने की मांग की . प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं है.

बंद को लेकर सुरक्षा बढ़ायी गयी

वहीं बंद को देखते हुए प्रशासन ने गया में जगह-जगह पुलिस वालों को तैनात कर दिया है. भारी संख्या में पुलिस बल को मुख्य चौक-चौराहों और शहर के बीचोबीच तैनात किया गया है. किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर गया के सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है. बंद समर्थक गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस प्रदर्शनकारियों पर कड़ी नजर बनाये हुए है.

रोड रेज में हुई थी हत्या

गौरतलब हो कि शनिवार की रात ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में अपना आपा खो बैठे एमएलसी के पुत्र रॉकी ने गया के व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से एमएलसी का बेटा फरार है. पुलिस ने एमएलसी के एक बॉडीगार्ड और उसके पिता बिंदी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसी घटना के विरोध में एनडीए समर्थित दलों ने गया बंद का आह्वान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें