इस संबंध में मृतक के पिता सत्येंद्र सिंह ने अपराधियों के खिलाफ पीपरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र पल्स पोलियो अभियान के लिए गाड़ी चलाता था. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह सिपारा निवासी विकास बाइक से पुनपुन बाजार के लिए निकला, लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटा.
रात नौ बजे जब उससे फोन पर बातचीत हुई, तो उसने अपना लोकेशन पुनपुन का बताया था. परिजनों ने बताया कि देर रात जब विकास घर वापस नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया गया, लेकिन इस बार उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इस संबंध में पीपरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि युवक की हत्या गरदन काट कर की गयी है. पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है. वहीं घरवालों का बुरा हाल है. युवक की हत्या को लेकर मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है.