Advertisement
प्रेमिका की सगाई होने पर प्रेमी ने की आत्महत्या
दानापुर: दानापुर के सगुना मोड़ के पास एक अपार्टमेंट में रहनेवाले युवक ने अपनी प्रेमिका की दूसरी जगह सगाई हो जाने की जानकारी से इतना आहत हुआ कि अपने अपार्टमेंट की छत से कूद कर जान दे दी . अपार्टमेंट से कूदने के बाद उसे स्थानीय हाइटेक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के […]
दानापुर: दानापुर के सगुना मोड़ के पास एक अपार्टमेंट में रहनेवाले युवक ने अपनी प्रेमिका की दूसरी जगह सगाई हो जाने की जानकारी से इतना आहत हुआ कि अपने अपार्टमेंट की छत से कूद कर जान दे दी . अपार्टमेंट से कूदने के बाद उसे स्थानीय हाइटेक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उससे दम तोड़ दिया . युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया . मृतक सगुना मोड़ निवासी विपिन बिहारी का पुत्र सुमित कुमार सात भाइयों में चौथे नंबर पर था . सुमित की मौत से उसकी मां-पिता व भाइयों समेत छोटी एकलौती बहन का रो- रो कर हाल बेहाल था.
परिजनों के मुताबिक विपिन बिहारी अपने साथ बेटे और एक बेटी के साथ सपरिवार सगुना मोड़ के पास अपार्टमेंट में रह रहे थे. िपिन के पुत्र सुमित कुमार खगौल दानापुर रोड स्थित पीजीएस रेसिडेंसियल स्कूल में बारवीं का स्टूडेंट था. चार – पांच साल से सुमित का दानापुर के गुरुद्वारा इलाके में रहनेवाली एक लड़की से प्रेम -प्रसंग चल रहा था. दो साल पहले लड़की के परिवारवाले दूसरे इलाके में रहने चले गये़ बीते 29 अप्रैल को सुमित कुमार को पता चला कि उसकी प्रेमिका की सगाई परिजनों ने किसी दूसरे लड़के से कर दी है . इसके बाद सुमित इतना आहत हुआ की वह अपने अपार्टमेंट की छत से कूद गया.
गंभीर हालत में सुमित को परिजनों ने हाइटेक हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया़लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी बेटे के जान चले जाने से पिता – मां समेत पूरा परिवार सदमे में है़ सुमित के दोस्तों में भी उसकी मौत के बाद गम का माहौल है. रविवार की देर शाम सुमित का अंतिम संस्कार पटना के बांस घाट पर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement