17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी पकड़ायी

बड़ा खुलासा. मैनपुरा में ब्रांडेड कंपनी के डुप्लिकेट रैपर, ढक्कन, बोतल समेत 32 बोतल शराब बरामद पटना/दानापुर : पटना पुलिस ने दानापुर थाना क्षेत्र के मैनपुरा में नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है. पंचम राय और अवधेश कुमार के मकान को भाड़े पर लेकर कारोबारी भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बना रहे थे. खास […]

बड़ा खुलासा. मैनपुरा में ब्रांडेड कंपनी के डुप्लिकेट रैपर, ढक्कन, बोतल समेत 32 बोतल शराब बरामद
पटना/दानापुर : पटना पुलिस ने दानापुर थाना क्षेत्र के मैनपुरा में नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है. पंचम राय और अवधेश कुमार के मकान को भाड़े पर लेकर कारोबारी भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बना रहे थे. खास बात यह है कि इसे आर्मी कैंटीन की शराब बता कर बेचा जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान निर्मित और अर्धनिर्मित कुल 32 बोतल शराब बरामद की है. इसके अलावा ब्रांडेड शराब के रैपर, ढक्कन, स्पिरिट, कलर और क्लोरोफाॅर्म भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मकान मालिकों पर भी कार्रवाई होगी.
जानकारी के अनुसार बिहार में शराबबंदी के बाद चोरी-चुपके
नकली शराब बड़े पैमाने पर बनायी जा रही है. इसे लेकर प्रभात खबर ने पांच मई के अंक में ‘राजधानी में बन रही है नकली शराब’ हेड लाइन से पेज संख्या छह पर प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. इसके बाद चौकस हुई पुलिस ने दानापुर में छापेमारी कर शराब फैक्टरी पकड़ी है. इस दौरान शराब बनाने की पूरी सामग्री बरामद की गयी है. पुलिस ने वहां से दो लोग रविकांत प्रसाद (निवासी सुलतानपुर, दानापुर) तथा विनाेद राय (निवासी छितनाआं, मनेर) को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग पहले भी जेल जा चुके हैं.
जेल से जमानत पर निकलने के बाद भाड़े पर मकान लेकर शराब बना रहे थे. दानापुर में अार्मी कैंप होने के नाते लोग कारोबारियों के बहकावे में आ जाते थे, कैंटीन की शराब बता कर उसे महंगे दाम पर बेच दिया जाता था.
उधर गिरफ्तार रविकांत और विनोद कुमार ने बताया कि 300 रुपये रोज पर एक सप्ताह पूर्व ही शराब बनाने के काम में लगे थे. सरगना ने एक बरतन में एक बोतल सर्जिकल स्पिरिट, स्पिरिट की खाली बोतल से दो बोतल पानी, चीनी व काला रंग के घोल के साथ क्लोरोफॉर्म को मिलाने को कहा था. यहां विभिन्न ब्रांडेड के विदेशी बोतलों में तैयार नकली शराब भरी जाती थी और बोतल को सील किया जाता था. बोतल पर आर्मी लिखा रैपर चिपकाया जाता था. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार लगातार छापेमारी जारी है. जल्द ही इस धंधे से जुड़े और लोग भी पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें