36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर काम कर रही सरकार : संजय

जदयू प्रवक्ता का सुमो पर पलटवार बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ पोषण, पानी और स्वच्छता पर दिया ध्यान पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य […]

जदयू प्रवक्ता का सुमो पर पलटवार
बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ पोषण, पानी और स्वच्छता पर दिया ध्यान
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विकास के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाया. सरकार ने बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ पोषण, पानी और स्वच्छता पर ध्यान दिया है.
सरकार ने विशेष स्वास्थ्य योजनाओं जैसे, जननी और बाल सुरक्षा योजना व इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना शुरू की. इससे महिलाओं व बच्चों दोनों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाने लगा. उन्होंने कहा कि नवजातों के स्वास्थ्य सेवा जैसे टीकाकरण व पोषण के लिए राज्य सरकार ने वैश्विक संगठनों से साझेदारी की. सरकार ने इस बात को सुनिश्चत किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्र सातों दिन 24 घंटे काम करें.
अस्पतालों में बिछावन, नर्स, पारामेडिकल स्टाफ, मुफ्त दवा, जांच, मुफ्त भोजन, बिजली और टेलीफोन मुहैया कराया गये. पिछले 10 सालों में 36 जिला अस्पतालों, 71 रेफरल, 63 सब-डिवीजनल अस्पतालों और 11,559 स्वास्थ्य केंद्रों को तैयार किया गया. 2010-15 के बीच 2,191 डॉक्टर, रेसीडेंट्स और अन्य कर्मचारी नियुक्त किये गये. साल 2009 में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना की गयी. नेशनल हाइवे के आसपास नौ ट्रामा सेंटर की स्थापना हुई. समेकित बाल विकास योजना और आंगनबाड़ी केंद्रों में 2005-2015 तक 7,011 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें