पटना : सब्जीबाग में एक ऐसा मामला सामने आया कि यातायात पुलिस भी चकरा गयी. पुलिस ने जिस गाड़ी में व्हील लॉक लगाया था, उसका चालक व्हील लॉक को तोड़ कर अपने साथ ले कर फरार हो गया.
हुआ यूं कि सब्जीबाग के पास सड़क पर एक मारुति कार को देख ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंची, लेकिन उस गाड़ी में कोई नहीं था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार के एक चक्के में व्हील लॉक लगा दिया.
इसके बाद टीम कार्रवाई करते हुए आगे की ओर बढ़ गयी. चालक की ओर से काफी देर तक कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर टीम वापस गाड़ी के पास लौटी, तो पाया कि गाड़ी व व्हील लॉक दोनों ही गायब थे. हालांकि, पुलिस ने उस मारुति कार का नंबर नोट कर लिया था.
इस संबंध में पीरबहोर पुलिस को भी जानकारी दी गयी है. इन दिनों यातायात पुलिस शहर के कई इलाकों में सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से वाहन पार्किग करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. शनिवार को भी अशोक राजपथ, एक्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड में अभियान चला और व्हील लॉक लगा कर जुर्माना वसूल किया गया.