Advertisement
ओवरलोड रोकने को चेकपोस्ट पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
पटना : परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि ओवरलोड परिचालन रोकने के लिए इंट्री माफिया पर नकेल कसा जायेगा. चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य तकनीक का इस्तेमाल पर ओवरलोड पर अंकुश लगेगा. बिहार व यूपी के साथ हुए परिवहन समझौता के मौके पर मंत्री ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, […]
पटना : परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि ओवरलोड परिचालन रोकने के लिए इंट्री माफिया पर नकेल कसा जायेगा. चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य तकनीक का इस्तेमाल पर ओवरलोड पर अंकुश लगेगा. बिहार व यूपी के साथ हुए परिवहन समझौता के मौके पर मंत्री ने उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, झारखंड,छत्तीसगढ़ व यूपी से समझौता हाेने के बाद अब दिल्ली के साथ प्रयास किया जायेगा. परिवहन निगम में बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी. प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कहा कि परिवहन समझौता के लिए यूपी की ओर से भी काफी दिलचस्पी दिखायी गयी. यूपी के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव कुमार अरविंद सिंह देव ने कहा कि आजादी के इतने दिनों बाद भी समझौता का नहीं होना आश्चर्य होता है.
टांसपोर्टर सभी बैंक में जमा कर सकेंगे रोड टैक्स : ट्रांसपोर्टर अपने कॉमर्शियल वाहन का रोड टैक्स अब किसी भी बैंक में जमा कर पायेंगे. एसबीआइ-एमओपीएस के माध्यम से कॉमर्शियल वाहनों के टैक्स जमा की सुविधा का विस्तार हुआ. इसे लेकर शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ परिवहन विभाग का समझौता हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement