Advertisement
घर लौट रहे प्रत्याशी समर्थक से मारपीट
बाढ़ : मुखिया समर्थकों के साथ हुई झड़प के मामले में भदौर थाने के चनैनिया गांव में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत के तहत बाढ़ जेल भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपितों में कामेश्वर यादव, सकलदीप यादव तथा कृष्णा यादव शामिल हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को चकजलाल पंचायत […]
बाढ़ : मुखिया समर्थकों के साथ हुई झड़प के मामले में भदौर थाने के चनैनिया गांव में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत के तहत बाढ़ जेल भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपितों में कामेश्वर यादव, सकलदीप यादव तथा कृष्णा यादव शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को चकजलाल पंचायत के मुखिया प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर कामेश्वर यादव घर लौट रहा था. इसी दौरान कृष्णा यादव और उसके सहयोगियों ने मारपीट की और ईंट से सिर फोड़ दिया. वहीं , दूसरे पक्ष के कृष्णा यादव का कहना है कि वह अपने घर से सरकट्टी जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में कामेश्वर यादव तथा सकलदीप यादव चनैनिया गांव के पास बैठ कर ताड़ी पी रहे थे. उसे देखने पर दोनों ने गाली- गलौज शुरू कर दी.
बाद में दोनों घर पहुंच गये और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. इस बात की जानकारी अन्य ग्रामीणों को देकर मदद मांगी. इससे गुस्से में आकर कामेश्वर यादव सहित कई लोगों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के दो दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement