17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की टीम पर पथराव, लाठीचार्ज

पंचायत चुनाव. कुरकुरी में रात आठ बजे के बाद भी वोटिंग, चार मतपत्र मिलने पर हंगामा फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ की कुरकुरी पंचायत के कुरकुरी गांव में उत्तरी टोला मुसहर टोली में सामुदायिक भवन में बूथ नंबर 106 पर रात आठ बजे के बाद तक मतदान होता रहा . इस दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने […]

पंचायत चुनाव. कुरकुरी में रात आठ बजे के बाद भी वोटिंग, चार मतपत्र मिलने पर हंगामा
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ की कुरकुरी पंचायत के कुरकुरी गांव में उत्तरी टोला मुसहर टोली में सामुदायिक भवन में बूथ नंबर 106 पर रात आठ बजे के बाद तक मतदान होता रहा . इस दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने वहां आकर हंगामा करना शुरू कर दिया ताकि मतदान बाधित हो जाये .
एक मुखिया प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि एक पंचायत समिति सदस्य पद का प्रत्याशी मतदानकर्मियों की मिलीभगत से महादलित वोटरों को छह की जगह चार मतपत्र ही दिलवा रहे थे. इतना ही नहीं मतदान करने लाइन में लगे महादलित मतदाताओं को धमकाया गया. शांतिपूर्ण तरीके से उत्तरी टोला मुसहर टोली स्थित सामुदायिक भवन में बूथ संख्या एक को कब्ज़ा करने की सूचना पर वहां लोगों ने विरोध करना शुरू किया.
सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन पहुंचा और मतदान संपन्न कराया़ इसी बीच कुरकुरी में प्रशासन की टीम पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इससे टीम को मतपेटी बगैर सील किये लेकर भागना पड़ा. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइकें बरामद की है. दूसरी तरफ, शाम में करबला स्थित एक मतदान केंद्र को कब्जा करने के प्रयास में दो प्रत्याशियों के समर्थकों में आपस में भिड़ंत हो गयी .
फुलवारीशरीफ में पंचायत चुनाव में सिमरा में बूथ कब्जा, हुलासचक, फरीदपुर व गोनपुरा में मारपीट हुई. कई लोगों का सिर फट गया. कोर्रा में शांतिपूर्वक बूथ कब्जा के बीच 55 प्रतिशत मतदान हुआ. फुलवारीशरीफ की रामपुर फरीदपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय , सिमरा , हनुमानचक मतदान केंद्र संख्या 30 पर बूथ लुटेरों ने जम कर उत्पात मचाया . बूथ लुटेरों ने मतदान केंद्र के अंदर घुस कर मतपत्रों को फाड़ डाला. काफी संख्या में बैलेट पेपर लूट कर अपने साथ लेते गये .
ड्यूटी पर तैनात जमादार को पीटा
सिमरा में बूथ लुटेरों ने ड्यूटी पर तैनात जमादार की जम कर पिटाई कर दी. साथ ही जमादार का मोबाइल भी ले गये, जिससे वे बूथ लुटेरों की रिकार्डिंग कर रहे थे. पीठासीन पदाधिकारी कृष्ण कुमार सहित मतदानकर्मियों को बंधक बना कर जम कर उत्पात मचाया . बूथ लुटेरों के हौसले इतने बुलंद थे कि प्रशासन के बूथ तक पहुंचने से रोकने के लिए मतदान केंद्र के सौ गज की दूरी पर ट्रैक्टर का डाला लगा कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था.
बूथ लुटेरों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि मतदानकर्मियों और वहां तैनात पुलिस जवान अपने आपको असहाय महसूस कर रहे थे. एक महिला पुलिसकर्मी ने बूथ की छत पर छिप कर अपनी जान बचायी . इस बीच सूचना पाकर बूथ पर एसडीओ सदर माधव सिंह व एएसपी राकेश कुमार समेत काफी पुलिस बल पहुंचा . प्रशासन ने सिमरा गांव को चारों तरफ घेर कर जम कर छापेमारी की . पुलिस ने देवेंद्र कुमार ,ललित शर्मा , रंधीर कुमार, राकेश कुमार , अमरेश कुमार, विपिन कुमार व राजानाथ को िहरासत में लिया हैं.
दो घंटे बाद दोबारा शुरू हुआ मतदान
असामाजिक तत्वों की ओर से मतदान केंद्र संख्या 30 पर बूथ लूटने का प्रयास किया गया. सात लोग पकड़े गये हैं . गांव के लोगों से पुनः मतदान करने का आग्रह किया . इसके बाद करीब दो घंटे बाद मतदान शुरू हुआ. प्रशासन ने लाउडस्पीकर से मतदाताओ को मतदान करने आने का आग्रह किया. काफी देर बाद सिमरा में मतदान शुरू कराया गया .
माधव सिंह, एसडीओ, पटना सदर
जानीपुर के मुरगियाचक में पोलिंग एजेंट गिरफ्तार
जानीपुर के मुरगियाचक में बूथ संख्या 46 पर पोलिंग एजेंट सुजीत कुमार को जिला पर्षद के एक प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं को वोट देने का दबाव देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ढिबड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दोपहर में मतदान बॉक्स खुला देख मतदान करने आयी महिलाओं ने हंगामा किया. वहीं, गांव की महिलाओं ने पुलिस प्रशासन पर घर में घुस कर दरवाजे तोड़ कर महिलाओं और बुजुर्गों की पिटाई का आरोप लगाया है.
फरीदपुर में मतदान के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थकों में जम कर मारपीट हुई , जिसमें रामनरेश समेत अन्य का सिर फट गया .कोर्रा में एक मतदान केंद्र को मैनेज करके शांतिपूर्ण बूथ कब्जा कर रखा गया था.
गोनपुरा पंचायत के हुलासचक में मतदान केंद्र संख्या 74 पर धीमी गति से मतदान कराने और एक पुलिसकर्मी को मतदान केंद्र के अंदर बैठा देख मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा . जानीपुर थानेदार चंद्रशेखर ने वहां पहुंच कर लोगों को समझाया और पुलिसकर्मी को डांट कर बाहर किया . परसा बाजार पुलिस ने परसा, सकरैचा व सुइथा पंचायतों में संदिग्ध हालत में सात वाहनों को पकड़ा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें