Advertisement
हर राज्य की स्थिति अलग गरीबी का एक न हो मानक : नीतीश
सुझाव. चुनाव आयोग के तर्ज पर बने बीपीएल आयोग : नीतीश बिहार में प्रगति की दर काफी अच्छी : पनगढ़िया पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग के तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर पर ‘बीपीएल आयोग’ बनाने की मांग की है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि गरीबी का […]
सुझाव. चुनाव आयोग के तर्ज पर बने बीपीएल आयोग : नीतीश
बिहार में प्रगति की दर काफी अच्छी : पनगढ़िया
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग के तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर पर ‘बीपीएल आयोग’ बनाने की मांग की है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि गरीबी का मानक तय करने, गरीबों की पहचान करने और उसके आधार पर गरीबों की सूची तैयार करने के लिए बीपीएल आयोग का गठन जरूरी है.
साथ ही मुख्यमंत्री ने पिछड़े राज्यों को पिछड़ेपन से उबारने और उन्हें राष्ट्रीय औसत के समान लाने के लिए सकारात्मक नीतिगत पहल और ढांचा तैयार पर करने पर जोर दिया. वह शुक्रवार को संवाद में नीति आयोग की ओर से आयोजित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर क्षेत्रीय परामर्शी बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में सात राज्यों-बिहार, झारखंड, यूपी, पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और ओड़िशा के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि गरीबी तय करने के लिए पूरे देशमेंएक मापदंड न हो. हर राज्य के अलग परिस्थिति होती है. गरीबी का पैमाना नापने के लिए सभी मापदंडों को लेना चाहिए. हर राज्य के लिए अलग मापदंड होने चाहिए. नीति आयोग का मुख्य काम नीति का निर्माण अौर उसका निर्धारण करना है. आजादी के बाद से गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू हुईं. इंदिरा आवास, मनरेगा के जरिये गरीबों को नयी दिशा मिली.
फूड सिक्यूरिटी बिल आया, जो देश में सबसे पहले बिहार में लागू हुआ. मुख्यमंत्री ने गरीबी उन्मूलन के लिए सुझाव भी दिये. उन्होंने राज्य में चलायी जा रही बालिका साइकिल योजना का भी जिक्र किया. कहा, इस योजना में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर सफल रहा है. कैसे यह योजना गरीबों को और एक परिवार को जोड़ता है, उसके बारे में बताया. गरीबों को अपने समकक्ष समझते हुए उनका भला करने का भी सुझाव दिया. बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बैठक में शामिल प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए राज्य में गरीबी उन्मूलन के लिए राज्य सरकार की ओर से किये गये प्रयासों की चर्चा की. बैठक में विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी समेत सभी दूसरे राज्यों से आये प्रतिनिधि भी शामिल थे.
राज्यों के इनपुट पर नीति होगी लागू
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा आबादी और गरीबी बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और ओड़िशा में है. उन्होंने कहा कि बिहार समेत कुछ राज्यों में पिछले 10 सालों में जो प्रयास हुए हैं, वे सराहनीय हैं. यहां की प्रगति की दर भी बहुत अच्छी रही है. राज्यों की बैठकों की कड़ी में यह अंतिम बैठक है. इस बैठक में सात राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर नीति आयोग इसे लागू करेगा.
सात राज्यों के प्रतिनिधि हुए शामिल
बैठक में सात राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए और प्रेजेंटेशन दिया. राज्यों की ओर से गरीब परिवारों को चिह्नित करने के लिए कम्प्रीहेंसिव मेथडोलॉजी तैयार करने व गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों में सुधार करने का सुझाव दिये गये. नीति आयोग की एडवाइजर सविता शर्मा और अशोक जैन ने ‘एलिमिनेटिंग पॉवर्टी : क्रिएटिंग जॉब्स एंड स्थ्रेंटिनिंग फॉर सोशल प्रोग्राम’ विषय पर प्रेजेंटेशन दिया.
नीतीश पहुंचे केरल, आज करेंगे तीन चुनावी सभाएं
पटना. नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार की शाम केरल पहुंचे. वे शनिवार को वहां तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सभाएं करेंगे. वहीं, कोजीकोड स्थित जदयू सांसद एमपी वीरेंद्र कुमार के आवास पर प्रेस काॅन्फ्रेंस भी करेंगे. कलपेट्टा में सभा के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement