Advertisement
पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 62.5% मतदान
पटना : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में शुक्रवार को पांच बजे तक 62.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2011 के पंचायत चुनाव के चौथे चरण में हुए मतदान से यह डेढ़ फीसदी अधिक है. चौथे चरण के मतदान के दौरान गया जिले के टेकारी प्रखंड की जिहुरा पंचायत के बूथ संख्या […]
पटना : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में शुक्रवार को पांच बजे तक 62.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2011 के पंचायत चुनाव के चौथे चरण में हुए मतदान से यह डेढ़ फीसदी अधिक है.
चौथे चरण के मतदान के दौरान गया जिले के टेकारी प्रखंड की जिहुरा पंचायत के बूथ संख्या 101 पर पीठासीन पदाधिकारी ललित कुमार व मतदान पदाधिकारी-दो सुरेंद्र साह को बैलेट पेपर गायब करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही मतदान में गलत संलिप्तता के कारण उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त एके चौहान ने बताया कि पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड़ की अरंजा-करंजा पंचायत के बूथ संख्या 62 व 212 में मतपत्रों की गड़बड़ी के कारण दोबारा मतदान कराया जायेगा. यहां की बूथ संख्या 62 के सभी छह पदों पर, जबकि बूथ संख्या 212 के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान होगा.
कटिहार जिले के कदवा प्रखंड की कदवां पंचायत की बूथ संख्या 351 पर मतपत्र की गड़बड़ी के कारण पुनर्मतदान कराया जायेगा. वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के वार्ड नंबर 10 की बूथ संख्या 57 और पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड की गौनाहा पंचायत की बूथ संख्या 67 व 67 (क) पर मतपत्र की गलत छपाई के कारण पुनर्मतदान कराया जायेगा. मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड की किशुनपुर रतवा पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी ने मतदाताओं को प्रलोभन स्वरूप भोज का आयोजन रखा था, जिसके कारण बूथ संख्या 176, 177, 178 व 179 पर पुनर्मतदान कराया जायेगा.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के दौरान कुल 549 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 38 वाहन जब्त किये गये और चार बम बरामद किये गये. गया जिले के टेकारी थाने के ग्राम अम्मा कुआं से करीब एक किलोमीटर पहले सड़क किनारे तीन-तीन किलो के चार केन बम बरामद किये गये. किशनगंज जिला बल के हवलदार जलेश्वर राम की बूथ पर हार्ट अटैक से हो गयी.
मधेपुरा जिले के रतवारा ओपी की बूथ संख्या 76 पर मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी के बेटा व देवर की गिरफ्तारी के विरोध में पूनम देवी व उनके समर्थकों ने डीएम व एसपी के काफिले पर पथराव किया गया. इससे एसपी की गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इससे मतदान बाधित नहीं हुआ. पटना जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड की फरीदपुर पंचायत के बूथ नंबर 30 पर मुखिया प्रत्याशी लवकुश शर्मा और उनके समर्थकों ने करीब 2:45 बजे मतपत्र फाड़कर मतदान बाधित कर दिया.
मालूम हो कि चौथे चरण में राज्य के 38 जिला के 61 प्रखंडों में मतदान कराया गया. इसमें जिला पर्षद सदस्य के 134, पंचायत समिति सदस्य के 1289, मुखिया के 939, सरपंच के 939, पंचायत सदस्य के 12859, जबकि पंच के 12859 पदों के लिए मतदान कराया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन, उपसचिव मिथिलेश कुमार साहू, संयुक्त निर्वाचन आयुक्त आरके गुप्ता और पीआरओ शालिग्राम साहू मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement