Advertisement
सात निश्चय पूरा होने से घबरा गये हैं मोदी
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अव्यावहारिक बात करते हैं. जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय पूरे होने लगे हैं, वे घबरा गये हैं. अब तो हर कॉलेज में फ्री वाइ-फाइ की सुविधा भी शुरू हो रही है. युवाओं को 12वीं की पढ़ाई के […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अव्यावहारिक बात करते हैं. जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय पूरे होने लगे हैं, वे घबरा गये हैं. अब तो हर कॉलेज में फ्री वाइ-फाइ की सुविधा भी शुरू हो रही है. युवाओं को 12वीं की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गयी है. साल 2016-17 में पांच लाख युवाओं को कर्ज देने का लक्ष्य है. युवाओं को पढ़ाई के लिए चार लाख रुपये दिये जायेंगे. पढ़ाई के लिए कर्ज पर लगने वाले ब्याज में राज्य सरकार भी सब्सिडी देगी.
कर्ज लेने के लिए युवा को निबंधन कार्यालय में आवेदन देना होगा. इसके बाद निबंधन कार्यालय द्वारा उन्हें फॉर्म देकर यह बता दिया जायेगा कि किस बैंक में फॉर्म को जमा करना है. इससे पैसे के अभाव में युवाओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में छह लाख, 2018-19 में सात लाख, 2019-20 में आठ लाख और 2020-21 में नौ लाख युवाओं को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा ऋण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बैंकों को प्रोत्साहित करने की योजना बनायी है.
इसके तहत राज्य सरकार उन बैंकों में ज्यादा राशि रखेगी, जो उसकी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अच्छा काम करेंगे. राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में करीब पांच लाख छात्र-छात्राओं को ऋण देने का निर्णय लिया है. अपनी यह योजना सफल बनाने के लिए राज्य सरकार के अधिकारी पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को अगले महीने तक अपनी तैयारी दुरुस्त करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement