35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में कंपनी का गोदाम लूटने का प्रयास, पेप्सी के मार्केटिंग ऑफिसर को मारी गोली, हालत गंभीर

हाजीपुर : शहर के बागमली मुहल्ले में गुरुवार की रात पेप्सी कंपनी के गोदाम में लूटपाट करने आये अपराधियों ने कंपनी के मार्केटिंग अफसर को गोली मार दी. घायल मार्केटिंग अफसर को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गोली उनके पेट में लगी है. उनका इलाज कर रहे […]

हाजीपुर : शहर के बागमली मुहल्ले में गुरुवार की रात पेप्सी कंपनी के गोदाम में लूटपाट करने आये अपराधियों ने कंपनी के मार्केटिंग अफसर को गोली मार दी. घायल मार्केटिंग अफसर को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गोली उनके पेट में लगी है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि खून का रिसाव ज्यादा हो चुका है. हालत काफी गंभीर है.
जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे पांच से सात अज्ञात अपराधी बाइक से आये और बागमली स्थित पेप्सी कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी के गोदाम पर धावा बोल दिया. अपराधियों के हमले को भांप कर वहां काम कर रहे एक कर्मचारी ने दौड़ कर गोदाम का शटर गिराया, मगर तब तक अपराधियाें ने अंदर घुसने के लिए शटर के नीचे से गोली चलानी शुरू कर दी.
इस दौरान एक गोली वहीं चेयर पर बैठे मार्केटिंग अफसर किसलय कुमार के पेट में लग गयी. गोलीबारी के बीच ही कर्मचारियों ने गोदाम का शटर जैसे-तैसे बंद कर दिया. बताया गया है कि गोदाम लूटने आये अपराधी बंद शटर पर ही तीन-चार गोली चला कर फरार हो गये. अपराधियों के भाग जाने के बाद गोदाम के कर्मचारियों ने घायल मार्केटिंग अफसर किसलय कुमार को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देख तत्काल पटना रेफर कर दिया. सूत्रों के अनुसार, घायल 35 वर्षीय मार्केटिंग अफसर किसलय कुमार शहर की समता कॉलोनी निवासी गिरिजानंद सिंह के पुत्र हैं. घटना की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें