Advertisement
आज होगी चारा घोटाले की सुनवाई
पटना : पटना सीबीआइ तीन की विशेष अदालत में सुनवाई हो रही चारा घोटाले मामले में सभी अभियुक्तों को सदेह उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. मामले में लालू प्रसाद व जगन्नाथ मिश्रा समेत कुल 33 अभियुक्तों के खिलाफ सुनवाई चल रही है. तथा पूरी संभावना है कि मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार […]
पटना : पटना सीबीआइ तीन की विशेष अदालत में सुनवाई हो रही चारा घोटाले मामले में सभी अभियुक्तों को सदेह उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. मामले में लालू प्रसाद व जगन्नाथ मिश्रा समेत कुल 33 अभियुक्तों के खिलाफ सुनवाई चल रही है. तथा पूरी संभावना है कि मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी अदालत में मौजूद रहेंगे.
हालांकि गुरुवार को अदालत में लालू प्रसाद की तरफ से एक आवेदन देकर मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय में सदेह उपस्थित नहीं रहने से राहत मिल गयी. उक्त मामला 1994-96 के बीच का है, जो भागलपुर कोषागार से लगभग 45 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है.
मामला सीबीआइ द्वारा वर्ष 1996 में दर्ज किया गया था, जिसमें लालू प्रसाद, डॉ जगन्नाथ मिश्रा, फूलचंद सिंह, महेश प्रसाद जगदीश शर्मा, आरके राणा, विद्या सागर निषाद समेत कुल 44 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. सीबीआइ ने उक्त मामले में 2003 में आरोप पत्र दाखिल किया था. वर्तमान में इस मामले में कुल 32 अभियुक्तों के खिलाफ सुनवाई चल रही है तथा मामला सीबीआइ के साक्ष्य पर लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement