Advertisement
कोडिहरा में सहायक मतदान केंद्र बनाने की दी हरी झंडी
मसौढ़ी : बीते करीब पखवारे से प्रखंड की बेर्रा पंचायत के कोडिहरा में मतदान केंद्र बनाने को लेकर जारी जंग गुरुवार को रंग लायी और राज्य निर्वाचन आयोग ने कोडिहरा और महुआ बिगहा के मतदाताओं को खुश कर दिया. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोडिहरा में जहां सहायक मतदान केंद्र बनाने की मंजूरी दी है वहीं […]
मसौढ़ी : बीते करीब पखवारे से प्रखंड की बेर्रा पंचायत के कोडिहरा में मतदान केंद्र बनाने को लेकर जारी जंग गुरुवार को रंग लायी और राज्य निर्वाचन आयोग ने कोडिहरा और महुआ बिगहा के मतदाताओं को खुश कर दिया.
राज्य निर्वाचन आयोग ने कोडिहरा में जहां सहायक मतदान केंद्र बनाने की मंजूरी दी है वहीं महुआ बिगहा में स्थापित मतदान केंद्र को यथावत रखा है . कोडिहरा के मतदान केंद्र को विलोपित कर महुआ बिगहा में कर दिया गया था.
इसके खिलाफ बेर्रा के निवर्तमान सरपंच गरीबन यादव ने पिछले दिनों राज्य निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत कर कोडिहरा में मतदान केंद्र बनाने की मांग की थी.उनका कहना था कि कोडिहरा बेर्रा पंचायत के वार्ड नंबर- 10 में अवस्थित है , जबकि महुआ बिगहा वार्ड नंबर-03 में . ऐसी स्थिति में कोडिहरा के 189 मतदाताओं को काफी दूरी तय कर महुआ बिगहा में मतदान करने जाना पड़ेगा.
इधर, महुआ बिगहा के मतदाताओं ने भी मतदान केंद्र को यथावत महुआ बिगहा में ही स्थापित रहने देने की मांग की थी . दोनों पक्षों की शिकायत को राज्य निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लेते हुए गुरुवार की शाम निर्वाची पदाधिकारी को कोडिहरा में एक सहायक मतदान केंद्र स्थापित करने और महुआ बिगहा में बने मतदान केंद्र को यथावत रखने का आदेश दिया. इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि कोडिहरा में सहायक मतदान केंद्र स्थापित हो जाने से वहां के मतदाता गांव के मतदान केंद्र पर ही अब मतदान कर सकेंगे.
बीएलओ को हटाने की मांग
मोकामा. मेकरा पंचायत के चार बीएलओ को हटाने व चुनाव प्रक्रिया से पूरी तरह अलग रखने की मांग की गयी है. इन चार बीएलओ के परिजन पंचायत चुनाव में प्रत्याशी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि तीन बीएलओ के परिजन मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं. मोर पश्चिमी पंचायत से भी एक बीएलओ को हटाने की मांग की गयी है.
मोकामा बीडीओ नीरज कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों से इस बाबत दिशा निर्देश मांगा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement