पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना देर किये उन्हें अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. अपहरण, हत्या, लूट, राजनीतिक हत्याएं और रंगदारी मांगने की निरंतर बढ़ रही घटनाओं पर नियंत्रण अब नीतीश कुमार के बूते की चीज नहीं रही . अपराध रोकने में सरकार बुरी तरह विफल है.
मां तब तक चैन की नींद नहीं लेती जब तक उनके नौनिहाल घर वापस नहीं लौट आता. पांडेय ने कहा कि फिरौती के लिये बच्चों के अपहरण की घटना और राशि न मिलने पर उसकी नृशंस हत्या की कई घटनाओं से पूरे राज्य में आतंक और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.