Advertisement
ट्रेन में लूटपाट, दो को मारा चाकू, एक यात्री की मौत
लोहानीपुर के निकट की वारदात पटना : पटना से दीघा घाट चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन में सोमवार की देर रात तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने किसान देवनंदन कुमार (लखीसराय, सिरखंडी) व हरे राम मल्लाह (गौरीचक, जमालपुर) को लूटपाट के दौरान चाकू मार दिया. इसमें हरेराम की मौत हो गयी. वहीं देवनंदन कुमार के पास […]
लोहानीपुर के निकट की वारदात
पटना : पटना से दीघा घाट चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन में सोमवार की देर रात तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने किसान देवनंदन कुमार (लखीसराय, सिरखंडी) व हरे राम मल्लाह (गौरीचक, जमालपुर) को लूटपाट के दौरान चाकू मार दिया. इसमें हरेराम की मौत हो गयी. वहीं देवनंदन कुमार के पास से मोबाइल व 3500 नकद लेकर फरार हो गये. यह घटना राजेंद्र नगर टर्मिनल व पटना जंकशन के बीच लोहानीपुर काठ पुल के निकट हुई. देवनंदन कुमार को जीआरपी ने पीएमसीएच में भरती कराया है. वहां उसकी हालत में सुधार हुआ है.
जख्मी यात्री के बयान पर पुलिस ने एक अपराधी का स्केच भी जारी किया है. देवनंदन के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पटना जंकशन जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर रेल डीआइजी घटनास्थल का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जीआरपी पटना जंकशन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है.
जख्मी यात्री देवनंदन ने पुलिस को बताया कि वे लखीसराय से इंटरसिटी से सोमवार की रात राजेंद्र नगर टर्मिनल उतरे थे.
इसी बीच एक ट्रेन पटना-दीघा हाट खुल रही थी. वे उसमें सवार हो गये, लेकिन उस ट्रेन में पहले से एक व्यक्ति मौजूद था और कोई नहीं था. देवनंदन पटना इलाज कराने के लिए आये थे. इसी बीच ट्रेन धीरे-धीरे चलते-चलते लोहानीपुर काठ पुल के पास पहुंची, वैसे ही तीन युवक उस ट्रेन में चढ़ गये व लूटपाट करने लगे. इसका जब विरोध किया, तो लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया व लोहानीपुर में ही फरार हो गये. वहीं पुलिस ने बताया कि स्केच के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement