Advertisement
नौ को आ सकता है इंटर साइंस का रिजल्ट
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इंटर साइंस के रिजल्ट की घोषणा नौ मई को हो सकती है. लेकिन, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अगर नौ मई को समय नहीं दिया, तो यह तिथि एक-दो दिन और आगे जा सकती है. समिति की मानें, […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इंटर साइंस के रिजल्ट की घोषणा नौ मई को हो सकती है. लेकिन, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अगर नौ मई को समय नहीं दिया, तो यह तिथि एक-दो दिन और आगे जा सकती है.
समिति की मानें, तो शिक्षा मंत्री नौ मई को समय देंगे, तो उसी दिन रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. समिति अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके बाद जिस दिन शिक्षा मंत्री समय देंगे, उसी दिन रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. वहीं, इंटर आर्ट्स, कॉमर्स और वाेकेशनल काेर्स का रिजल्ट 15 मई से पहले आयेगा. मैट्रिक का 20 से 22 मई के बीच में रिजल्ट निकल जायेगा.
नौवीं के परीक्षा फाॅर्म आॅनलाइन भरे जायेंगे. आॅनलाइन फाॅर्म भरने की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. वेबसाइट का काम भी पूरा हो गया है. फाॅर्म भराने के लिए कॉल सेंटर भी खोला जायेगा.
प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement