Advertisement
24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं
लापरवाही. पर्याप्त सबूत के बाद भी पुलिस न गाड़ी मालिक का पता कर रही और न ही चालक का पटना/मसौढ़ी : धनरूआ के नीमा गांव के पास नीली बत्ती लगी आट्रिगा कार से कुचल कर दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत के मामले में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. गाड़ी में शराब और मिक्चर […]
लापरवाही. पर्याप्त सबूत के बाद भी पुलिस न गाड़ी मालिक का पता कर रही और न ही चालक का
पटना/मसौढ़ी : धनरूआ के नीमा गांव के पास नीली बत्ती लगी आट्रिगा कार से कुचल कर दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत के मामले में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. गाड़ी में शराब और मिक्चर का पैकेट बरामद होने तथा मजिस्ट्रेट की गाड़ी की बात सामने आने के बाद पुलिस ने चुप्पी साध लिया है.
धनरूआ पुलिस इस केस में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं, दोनों छात्रों अफ्स्मत मलिक और तौफिक आलम के शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया. पीरबहाेर पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान भी लिया है. इस दौरान दाेनों के परिजन पोस्टमार्टम हाऊस पर फफक पड़े. पुलिस ने फर्द बयान में गाड़ी संख्या बीआर 01-पीबी 5569 का जिक्र किया है.
छात्र अफ्स्मत मलिक के पिता इफ्तेखार मलिक और तौफिक आलम के पिता तनवीर आलम ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि गाड़ी में जो लोग भी मौजूद थे वह नशे में थे, इसी वजह से हादसा हुआ है. पीरबहोर पुलिस का कहना है कि फर्द बयान धनरूआ थाने को भेजा जायेगा. खबर लिखे जाने तक एफआइआर दर्ज नहीं हुई थी.पुलिस ने कार को जब्त किया है. वहीं, मंगलवार को बयान के दौरान घरवालों ने कहा, होनहार बच्चे थे, कुचल दिया, इंसाफ मिलना चाहिए, इतना कहने के साथ ही उनकी अश्रुधारा इतनी तेज हो गयी कि वह कुछ बोल नहीं सके.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपूर्द कर दिया. जिस कार से हादसा हुआ है उसमें एक बैंक पासबुक भी मिला है. यह पासबुक संजीव कुमार राय के नाम से है. इस पर बैंक खाता धारक का अावासीय पता लिखा हुआ है. पासबुक के मुताबिक राज शेखर अपार्टमेंट बी 110 बुद्धा कॉलोनी निकट हॉस्पिटो इंडिया का पता अंकित है. गाड़ी एसबीआइ बैंक से फाइनेंस है. गाड़ी भी संजीव कुमार राय के नाम से है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement