पटना/खुसरूपुर: सीबीआइ की पटना मुख्यालय टीम ने शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक की बैकटपुर शाखा के शाखा प्रबंधक सुखदेव प्रसाद और फील्ड अफसर ब्रजेश कुमार को 35 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआइ टीम दोनों को अपने साथ पटना ले आयी. यहां देर रात तक उनसे पूछताछ की गयी. उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. बैकटपुर के किसान विजय कुमार सिंह ने पिछले कई महीनों से पांच लाख रुपये के किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दिया था. इसके एवज में शाखा प्रबंधक सुखदेव प्रसाद और फील्ड अफसर ने ब्रजेश कुमार 50 हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे.
विजय कुमार सिंह ने इसकी शिकायत सीबीआइ के पास की. सत्यापन में शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद ट्रैप टीम का गठन किया गया, जिसने दोनों को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व सीबीआइ इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने किया. 2014 में सीबीआइ द्वारा की गयी यह बिहार में पहली ट्रैप थी.