पटना : राजधानी पटना से सटे बिहटा में पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर एक महिला के हाथ तोड़ देने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय महिला मधुपुर के पुनीत साव की पत्नी कलावती देवी बतायी जा रही है. घटना के बाद से गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति कायम है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस घटना का पता लगाया जा रहा है और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
दूसरे प्रत्याशी को वोट देने पर लिया बदला
जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त घटी जब कलावती देवी अपने घर में काम कर रही थीं. इस दौरान गांव के ही रहने वाले सोनाझारी राय ने अपने भाई के साथ कलावती देवी के घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे. सोनाझारी राय ने कलावती को धमकाया कि आखिर तुमने मना करने के बाद भी पंचायत चुनाव में मेरे विरोधी मुखिया प्रत्याशी को वोट क्यों दिया. इसी बात को लेकर कहा सुनी हुई उसके बाद सोनाझारी राय ने डंडे से कलावती देवी के हाथ पर वार कर दिया.
डंडे से मारकर हाथ तोड़ा
संबंधित थाना प्रभारी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. सोनाझारी राय ने डंडे से मारकर कलावती देवी का हाथ तोड़ दिया है. इस मामले की सूचना मिली है और पुलिस जरूरी कदम उठा रही है.