Advertisement
फॉर्म भरने के लिए दो दिन और इंतजार
नौवीं की परीक्षा. वेबसाइट तैयार नहीं होने के कारण हो रही देरी पटना : 9वीं का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए स्कूल प्राचार्य को एक पासवर्ड दिया जायेगा. स्कूल कोड और पासवर्ड के माध्यम से ही ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होगी. हालांकि इसके लिए अभी दो दिन और […]
नौवीं की परीक्षा. वेबसाइट तैयार नहीं होने के कारण हो रही देरी
पटना : 9वीं का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए स्कूल प्राचार्य को एक पासवर्ड दिया जायेगा. स्कूल कोड और पासवर्ड के माध्यम से ही ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होगी. हालांकि इसके लिए अभी दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा. ऑनलाइन पेमेंट के साथ स्कूलों को ऑनलाइन कनेक्ट करने के लिए वेबसाइट तैयार की जा रही है.
जब तक समिति की अपनी वेबसाइट नहीं होगी, तब तक परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत नहीं हो पायेगी. ऐसे में अभी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. ज्ञात हो कि दो मई से 15 मई तक ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि निर्धारित है, लेकिन वेबसाइट की लेटलतीफी में अब चार या पांच मई से परीक्षा फाॅर्म भरा जा सकता है.
10वीं का रजिस्ट्रेशन भी साथ-साथ : 9वीं के परीक्षा फाॅर्म भराने के साथ ही 10वीं के रजिस्ट्रेशन का काम भी आॅनलाइन ही संपन्न होगा. 9वीं के फाॅर्मेट पर ही 10वीं का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए परीक्षार्थी को 200 रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा. एक ही विषय की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. दो घंटे के अलावा 15 मिनट का कूल टाइम दिया जायेगा. यह समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए होगा.
जल्द होगा काम पूरा
वेबसाइट और आॅनलाइन प्रोसेस शुरू करने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जायेगा. एक दो दिनों में परीक्षा फॉर्म भराना शुरू हो जायेगा.
हरिहर नाथ झा, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement