पटना : जिले के सभी स्कूलों से दो दिनों के अंदर वित्तीय वर्ष 2015-16 के तहत छात्रवृत्ति, पोशाक और साइकिल योजना का उपयोगिता प्रमाणपत्र मांगा गया है. सोमवार को शास्त्रीनगर हाइस्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें जिले के 50 फीसदी स्कूलों की ओर से उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने की बात सामने आयी.
प्रधानाध्यापकों को दो दिनों के अंदर उपयोगिता प्रमाणपत्र जिला कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है. साथ ही जिले के सभी हाइस्कूलों में नौवीं कक्षा में 30 मई तक नामांकन कार्य पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं का छात्रावास में शत-प्रतिशत नामांकन कराया जाना है. इसके अलावा स्कूलों में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा रिपोर्ट देने, इंस्पायर अवार्ड का प्रस्ताव देने का निर्देंश दिया गया.