35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह इंजीनियरिंग कॉलेज व 10 पॉलिटेक्निक की अनुमति मिली

राज्य में इंजीनियरिंग की 1359 सीटें बढ़ीं इसी सत्र से पढ़ाई पटना : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने राज्य में छह नये सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेज और 10 पॅालिटेक्निक खोलने की अनुमति दे दी है. राज्य सरकार पहले ही इसकी मंजूरी दे चुकी है. यह जानकारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह सोमवार […]

राज्य में इंजीनियरिंग की 1359 सीटें बढ़ीं
इसी सत्र से पढ़ाई
पटना : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने राज्य में छह नये सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेज और 10 पॅालिटेक्निक खोलने की अनुमति दे दी है. राज्य सरकार पहले ही इसकी मंजूरी दे चुकी है. यह जानकारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि इन संस्थानों में 2016-17 सत्र से ही पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी
अपना भवन बनने तक ये संस्थान अस्थायी भवन में चलेंगे.
मंत्री जय कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में सात इंजीनियरिंग काॅलेज और 22 पालिटेक्निक पहले से संचालित हैं, जिनमें सीटें क्रमश: 1643 व 6015 हैं. अब छह नये इंजीनियरिंग काॅलेज और 10 पालिटेक्निक संस्थान खुलने से प्रदेश में 13 इंजीनियरिंग कालेज और 32 पॅालिटेक्निक संस्थान हो गये हैं, जिनमें सीटें बढ़ कर अब क्रमश: 3002 व 8014 हो गयी हैं.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों के तहत अगले पांच वर्षों में प्रत्येक जिल में एक-एक इंजीनियरिंग कालेज और पॅालिटेक्निक खोलने का लक्ष्य है. इसके तहत प्रदेश में और 25 इंजीनियरिंग कॅालेज और 11 पॅालिटेक्निक खोले जाने हैं. अभी राज्य में सरकारी और निजी क्षेत्र में स्थापित कुल इंजीनियरिंग कॉलेज और पोलिटेकनिक संस्थानों की संख्या क्रमश : 29 और 62 है.
10 नये पाॅलिटेक्निक
1. राजकीय पॅालिटेक्निक, कैमूर जिला
2.ब्रज किशोर नारायण सिंह राजकीय पॅालिटेक्निक, गोपालंगज जिला
3.राजकीय पॅालिटेक्निक, मुंगेर जिला
4.राजकीय पॅालिटेक्निक, जमुई जिला
5.राजकीय पॅालिटेक्निक, टिकारी, गया
6.राजकीय पॅालिटेक्निक, शेखपुरा जिला
7.राजकीय पॅालिटेक्निक,राघोपुर, सुपौल
8.राजकीय पॅालिटेक्निक, बांका जिला
9.राजकीय पॅालिटेक्निक, मधेपुरा जिला
10.कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॅालिटेक्निक, समस्तीपुर जिला
छह नये इंजीनियरिंग कॉलेज
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज, बेगूसराय
बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज, मधेपुरा
शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज, सासाराम
कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज
सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी
बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें