Advertisement
छह माह के अंदर शुरू होगा काम
आइजीआइएमएस के एमडीआर टीबी वार्ड के उद्घाटन पर बोले इडी पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति मिलते ही स्वास्थ्य विभाग पांच नये मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद में जुट गया है. छह माह के अंदर इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. यह कहना है स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव का. शनिवार […]
आइजीआइएमएस के एमडीआर टीबी वार्ड के उद्घाटन पर बोले इडी
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति मिलते ही स्वास्थ्य विभाग पांच नये मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद में जुट गया है. छह माह के अंदर इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. यह कहना है स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव का. शनिवार को आइजीआइएमएस अस्पताल के एमडीआर टीबी वार्ड के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्णिया, छपरा, मुुंगेर, समस्तीपुर व मधुबनी में ये मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं.
मास्टर प्लान तैयार : उन्होंने कहा कि ये सभी मेडिकल कॉलेज मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के मानक के अनुरूप खोले जा रहे हैं. इनका मास्टर प्लान तैयार हो चुका है. कॉलेज में नये उपकरण व संसाधनों की लिस्ट बनाकर बीएमसीआइएल को भेज दी गयी है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना भी शामिल हैं. इसमें नये कॉलेज खोलने के अलावा सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज और राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में एएनएम स्कूल की स्थापना की जायेगी. राज्य के सभी जिलों में जीएनएम स्कूल और पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना स्वास्थ्य विभाग करने जा जा रहा है.
आठ बेडों के एमडीआर टीबी वार्ड का उद्घाटन : शनिवार से आइजीआइएमएस में एमडीआर टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए नये वार्ड का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन इडी जितेंद्र श्रीवास्तव और डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने किया. डॉ विश्वास ने बताया कि आठ बेड के इस एमडीआर टीबी वार्ड में मरीजों को बेड तक पाइप लाइन के जरिये ऑक्सीजन मुहैया करायी जायेगी. इस मौके पर स्टेट टीबी सेंटर डॉ केएन सहाय, डॉ एसके शाही आदि लोगों ने अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement