पटना : जानेमाने पत्रकार सांसद और भाजपा प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा है कि देश की अखंडता और सुरक्षा से बड़ी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. धर्म ने नाम पर देश तोड़ना खतरनाक है. देशहित के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए. भारत जैसा लोकतंत्र दुनियां में कहीं नहीं है. अकबर शनिवार को प्रदेश भाजपा बुद्धिजीवी मंच की ओर से ‘ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, देशद्रोह एवं राष्ट्रवाद’ विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे.
सेमिनार की अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ किस्मत कुमार सिंह ने किया, जबकि संचालन महामंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. एमजे अकबर ने कहा कि आज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जो कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं उसके पीछे राष्ट्र विरोधी शक्तियां षड़यंत्र कर रही हैं इससे मुकाबला करना होगा. जेएनयू में जो कार्यक्रम किया गया, वहां के सबूतों से साफ स्पष्ट हो गया है कि नक्सली एवं आतंकवादी शक्तियां ये देश को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं. वामपंथ लोकतंत्र के लिए खतरा है. कांग्रेस को लोगों का दिल व दिमाग विदेश में है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा कि आज अगर 69 वर्ष के बाद भी इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं ये हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है.
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि आज हमें अपने कर्त्तव्यों पर ध्यान देने की जरूरत है. प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक रामाशीष सिंह ने कहा कि वामपंथियों ने गलत तरीके से इतिहास की प्रस्तुति कर देश के साथ धोखा किया है. मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूनाथ पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.