पटना : बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. बावजूद शराब के आदी कुछ लोग नशा नहीं छोड़ रहे हैं और शराब पीने के लिए या तो बाहर जा रहे हैं या फिर चोरी-चुपके घर में स्टॉक रख रहे हैं. बाद में शराब का नशा हावी होनेपर इनकी पोल खुल जा रही है. इसी तरह की वारदात में एक व्यवसायी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद रिपोर्ट के आधार पर शराब पीने की पुष्टि की और उसे जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बंदर बागीचा में सिलवर रोड में एक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या- 204 में रहने वाले व्यवसायी संजय राय ने शुक्रवार की रात में शराब पी लिया था. नशे में आने के बाद वह अपार्टमेंट में ही रहने वाले दो छात्रों से झगड़ा करने लगा. अपार्टमेंट के लोगों के मना करने के बाद भी वह नहीं माना. इस पर लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे कोतवाली थाने लाया गया और फिर मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है.