Advertisement
चिलचिलाती धूप में वोट मांग रहे हैं उम्मीदवार
मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड की बेर्रा पंचायत इस बार महिला आरक्षित सीट हो जाने के कारण निवर्तमान मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष नसीमउद्दीन मल्लिक की भावज नाजमी परवीन समेत कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. सबके अपने -अपने दावे हैंऔर इसी दावे के साथ सभी प्रत्याशी पंचायत घूम- घूम कर इस चिलचिलाती धूप […]
मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड की बेर्रा पंचायत इस बार महिला आरक्षित सीट हो जाने के कारण निवर्तमान मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष नसीमउद्दीन मल्लिक की भावज नाजमी परवीन समेत कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. सबके अपने -अपने दावे हैंऔर इसी दावे के साथ सभी प्रत्याशी पंचायत घूम- घूम कर इस चिलचिलाती धूप में भी घर- घर जाकर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं.
शुक्रवार को मुखिया पद की प्रत्याशी नाजमी परवीन ने अपने जेठ नसीमउद्दीन मल्लिक व पैक्स अध्यक्ष विजय शर्मा समेत दर्जनों समर्थकों के साथ पंचायत के पीपला, कोडिहरा ,खगड़ी एवं बेर्रा गांव में घूम- घूम कर अपने लिए समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि पंचायत का दो -दो बार मेरे जेठ नसीमउद्दीन मल्लिक द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया है.
महिला आरक्षित सीट हो जाने की वजह से आपके आशीर्वाद व स्नेह की मुझे जरूरत है. मौके पर मौजूद निवर्तमान मुखिया नसीमउद्दीन मल्लिक ने लोगों को आश्वस्त किया कि पंचायत में इच्छुक परिवारों को शौचालय निर्माण की राशि उपलब्ध कराना, घर-घर में पेयजल की सुविधा मुहैया कराना, किसानों को टयूबेल एवं आहार- पइन का जीर्णोद्धार कराना उनकी प्राथमिकता में था. साथ ही वर्षों से बेर्रा बांध की मांग लोगों की रही है.
समयाभाव के कारण इसे पूरा नहीं कर पाया, जिसका मलाल है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर आपका आशीर्वाद नाजमी परवीन को मिला, तो रुके काम पूरे होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement