28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉजिटिव स्टोरी होगी प्रचारित

सभी डीएम को अपने-अपने जिले में कम से कम 10 ऐसे परिवार का करना होगा चयन, शराबबंदी के अभियान को सशक्त बनाने के लिए इसका उपयोग मजबूत माध्यम के रूप में किया जायेगा. पटना : शराबबंदी के बाद प्रदेश में आये सामाजिक बदलाव की कहानी अब दूसरे राज्य के लोग भी सुन और देख सकेंगे. […]

सभी डीएम को अपने-अपने जिले में कम से कम 10 ऐसे परिवार का करना होगा चयन, शराबबंदी के अभियान को सशक्त बनाने के लिए इसका उपयोग मजबूत माध्यम के रूप में किया जायेगा.
पटना : शराबबंदी के बाद प्रदेश में आये सामाजिक बदलाव की कहानी अब दूसरे राज्य के लोग भी सुन और देख सकेंगे. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से इसके कई सकारात्मक प्रभाव दिखने लगे हैं.
कई लोग खासकर मजदूर वर्ग के लोग जो रोजाना अपनी गाढी कमाई को शराब में उड़ा देते थे, उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है. शराबबंदी लागू होने की वजह से आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े और निम्न वर्ग के कई लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी अब बदलने लगी है. पारिवारिक स्थिति में सुधार हो रहा है. अब इसी तरह की पॉजिटिव स्टोरी को संकलित करके इसे प्रचारित करने का काम राज्य सरकार करेगी. शराबबंदी के अभियान को सशक्त बनाने के लिए इस पहल का उपयोग मजबूत माध्यम के रूप में किया जायेगा. इसके मद्देनजर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को पत्र लिखा है.
10 परिवार ढूंढ़ने का मिला टास्क
डीएम को शराबबंदी लागू होने के बाद इसके फायदे से जुड़ी किसी परिवार की अच्छी, पॉजिटिव और अपीलिंग कहानियों को ढूंढ़नी है. इस काम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी और जिला उत्पाद अधीक्षक भी सहयोग करेंगे. सभी जिलों को इस तरह की कम से कम 10 कहानियों का उल्लेख करना है.
इन परिवारों की कहानियों का दस्तावेजीकरण करके सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम इसके आधार पर प्रचार तैयार करेगी. इन परिवारों की कहानियों को प्रचारित कर इन्हें शराबबंदी के खिलाफ प्रेरणा स्रोत के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा. ताकि शराब की गिरफ्त में पड़े लोगों को इससे छुटकारा पाने में सहायता मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें