पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनारस में राजनीतिक सम्मेलन करेंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली यूपी की यात्रा है. यूपी जदयू ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए 12 मई को बनारस के पिंडारा में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी और आरसीपी सिंह शनिवार को सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने बनारस जायेंगे. इस सिलसिले में पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं की एक आपात बैठक बनारस के पटेल धर्मशाला में आयोजित की गयी है.
इस अवसर पर बिहार जदयू के उपाध्यक्ष सतीश कुमार, यूपी के जदयू अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया और राष्ट्रीय महासचिव अरुण श्रीवास्तव समेत जदयू के अनेक वरिष्ठ नेता भाग लेंगे.
बनारस के बाद नीतीश कुमार की अगली सभा 15 मई को लखनउ में होगी. वहां किसानमंच से जुड़ी महिलाअों की ओर से नीतीश कुमार का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा.