35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में भयंकर अगलगी में 150 घर जले, 23 बार कॉल करने पर पहुंचा फायर ब्रिगेड

पटना : राजधानी पटना से सटे दीघा इलाके में आज अचानक लगी आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ. जानकारी के मुताबिक इस घटना में 150 घर जलकर खाक हो गये हैं. दीधा के आईआईटी गली इलाके में खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी ने पूरी बस्ती को अपने चपेट में ले लिया. स्थिति यह […]

पटना : राजधानी पटना से सटे दीघा इलाके में आज अचानक लगी आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ. जानकारी के मुताबिक इस घटना में 150 घर जलकर खाक हो गये हैं. दीधा के आईआईटी गली इलाके में खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी ने पूरी बस्ती को अपने चपेट में ले लिया. स्थिति यह हो गयी कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते एक सौ पचास घर जल गये. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. वहीं समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश है.

नहीं पहुंचा अग्निशमन विभाग

घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को 23 बार फोन करने के बाद घटना स्थल पर पहुंची. लोगों का कहना है कि सूचना देने के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी दिखी. बाद में स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

150 परिवार बेघर

इस अगलगी में 150 घर जल गये हैं. बस्ती में हाहाकार मचा हुआ है. खाने के लाले के अलावा लोग रहने के लिए आशियाना ढूंढते फिर रहे हैं. कहीं से भी कोई मदद अबतक नहीं मिली है. घटना स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंच गये हैं. बीजेपी के स्थानीय विभाग ने कहा अग्निशमन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि दमकल यदि समय से पहुंचती तो आग पर काबू पाया जा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें