27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरिंग रोड, एसके पुरी और राजापुर इलाके में कम होगा बिजली संकट

गुड न्यूज : खगौल ग्रिड पर निर्भरता हुई कम, दो लाख की आबादी को राहत पटना : इस भीषण गरमी में बजली कटौती से परेशान पश्चिमी और मध्य पश्चिमी इलाकों के लोगों को राहत िमलने वाली है. खगौल ग्रिड के अलावा अब इन इलाकों को जक्कनपुर ग्रिड से वैकल्पिक बिजली मिलने लगी है. पश्चिमी और […]

गुड न्यूज : खगौल ग्रिड पर निर्भरता हुई कम, दो लाख की आबादी को राहत
पटना : इस भीषण गरमी में बजली कटौती से परेशान पश्चिमी और मध्य पश्चिमी इलाकों के लोगों को राहत िमलने वाली है. खगौल ग्रिड के अलावा अब इन इलाकों को जक्कनपुर ग्रिड से वैकल्पिक बिजली मिलने लगी है.
पश्चिमी और मध्य पश्चिमी पटना के बड़े हिस्से को बिजली संकट से राहत मिलने वाली है. इस इलाके से जुड़े पावर स्टेशनों के लिए खगौल ग्रिड पर इकलौती निर्भरता अब कम हाे जायेगी. जक्कनपुर ग्रिड से एसके पुरी और एएन कॉलेज पावर स्टेशनों को जोड़ दिया गया है. इस इलाके के आधा दर्जन पावर स्टेशनों को जक्कनपुर ग्रिड 33 केवी से पावर की वैकल्पिक सप्लाई होने लगी है. अब तक केवल खगौल ग्रिड से
ही पावर सब स्टेशनों को आपूर्ति की जाती थी. इस नये फैसले के बाद इलाके के दो लाख लोगों को राहत मिलेगी. अब तक यदि किसी पावर सब स्टेशन में गड़बड़ी हो जाती थी तो दूसरे पावर सब स्टेशनों से बिजली ली जाती थी. इसके कारण कोई-न-कोई इलाका परेशान रहता था.
पटना. एएन कॉलेज फीडर पर ओवरलोड आने के कारण शिवपुरी, महेश नगर, बोरिंग रोड आदि इलाके में गुरुवार को दो घंटे तक बिजली कटी रही. दोपहर बारह बजे से दो बजे तक बिजली कटने के कारण हजारों की अाबादी प्रभावित रही. शिवपुरी निवासियों का कहना था कि सूचना देने के बावजूद गड़बड़ी जल्दी नहीं ठीक की गयी. इसके कारण भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
आज एक दर्जन मोहल्ले में कटेगी बिजली : आज एक दर्जन मोहल्ले में सुबह में दो घंटे तक बिजली कटेगी. सुबह आठ से दस बजे तक रेलवे फीडर से जुड़े बंदरबागीचा पीएसएस इलाके में स्टेशन रोड, वीणा सिनेमा, चिरैयाटांड, महावीर मंदिर एरिया और साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक पुनाईचक, आरडी टावर और पीडब्लू डी बिल्डिंग में बिजली कटी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें