27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार से खरीद कर की 1665 मेगावाट आपूर्ति

पटना : भीषण गरमी में लोगों को राहत देने के लिए बिजली कंपनी बाजार से 1665़ 2 मेगावाट बिजली खरीद कर आपूर्ति कर रही है. बिजली कंपनी द्वारा अभी 3226 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. फरक्का की चार यूनिट व बाढ़ की एक यूनिट से बिजली आपूर्ति ठप होने से परेशानी बढ़ गयी […]

पटना : भीषण गरमी में लोगों को राहत देने के लिए बिजली कंपनी बाजार से 1665़ 2 मेगावाट बिजली खरीद कर आपूर्ति कर रही है. बिजली कंपनी द्वारा अभी 3226 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है.
फरक्का की चार यूनिट व बाढ़ की एक यूनिट से बिजली आपूर्ति ठप होने से परेशानी बढ़ गयी है. इससे बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी को ओपेन मार्केट पर अधिक निर्भर रहना पड़ रहा है. केंद्रीय सेक्टर से बिहार को 3003 मेगावाट मिलने की हिस्सेदारी है.
लेकिन फरक्का की चार यूनिट व बाढ़ की एक यूनिट के ठप होने से बिहार को केंद्रीय सेक्टर से मात्र 1463़ 3 मेगावाट बिजली मिल रही है. इसके अलावा राज्य की अपनी बिजली इकाई कांटी बिजली प्लांट से 98 मेगावाट बिजली मिली है. गुरुवार को राज्य भर में कुल 3226़ 5 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गयी.
पांच इकाइयों से बिजली आपूर्ति ठप : केंद्रीय सेक्टर की पांच इकाइ से बिजली आपूर्ति ठप है. इसमें फरक्का की यूनिट दो पहली अप्रैल से, यूनिट पांच व तीन 21 अप्रैल से, यूनिट चार 22 अप्रैल से ठप है.
इसके अलावा बाढ़ की स्टेज दो की यूनिट पांच से 26 अप्रैल से बिजली आपूर्ति ठप है. फरक्का से बिहार को लगभग 500 मेगावाट बिजली मिलती है. बाढ़ की एक यूनिट से 429 मेगावाट बिजली मिलती है. केंद्रीय सेक्टर से बिजली कम मिलने के कारण बिजली कंपनी बाजार से खरीद कर बिजली आपूर्ति कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें